झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ड्यूटी नहीं मिलने पर होमगार्ड ने कर लिया खुद को खत्म, अधिकारी मांग रहे थे रिश्वत - कोडरमा में आत्महत्या की खबर

कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के करमा में एक होमगार्ड जवान ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि ड्यूटी नहीं मिलने के कारण होमगार्ड जवान राजेश कुमार शर्मा पिछले कई महीनों से परेशान थे.

homeguard-jawan-committed-suicide-in-koderma
होमगार्ड जवान

By

Published : Jul 20, 2021, 1:30 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 1:52 PM IST

कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के करमा में ड्यूटी नहीं मिलने के कारण तनाव में आकर होमगार्ड के जवान राजेश कुमार शर्मा ने आत्महत्या कर ली. मौत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने होमगार्ड जवान का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तिलैया ब्रांच में बतौर गार्ड तैनात राजेश कुमार शर्मा ने बीमारी के कारण ड्यूटी से छुट्टी ली थी. 6 महीने बाद जब वापस ड्यूटी पर बहाल किये जाने की मांग की तो उन्हें ड्यूटी नहीं दी गयी. जिसके कारण वे पिछले कई दिनों से तनाव में थे.

ये भी पढ़ें-उजड़ गया परिवार...तीनों बच्चों को साथ लेकर कुएं में कूदी मां, महिला और दो बच्चे की मौत

मृतक के परिजनों के मुताबिक ड्यूटी देने के नाम पर होमगार्ड के अधिकारियों की ओर से रिश्वत मांगी जा रही थी. प्रतिदिन होमगार्ड के कार्यालय के चक्कर लगाने के बावजूद उन्हें ड्यूटी नहीं मिल रही थी, जिसके कारण वे तनाव में थे. मृतक के भाई संजीत शर्मा ने बताया कि उनके भाई कभी 3 तीन हजार तो कभी पांच हजार रुपये कर्ज लेकर होमगार्ड ऑफिस जाते थे, लेकिन उन्हें ड्यूटी नहीं दी जा रही थी. साइकिल से होमगार्ड कार्यालय के चक्कर लगाते थे और घर आकर सो जाते थे.

देखें पूरी खबर

सोमवार शाम को भी होमगार्ड जवान राजेश कुमार शर्मा अपने कार्यालय से निराश होकर घर लौटे थे और उसी रात उन्होंने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के पीछे छिपे कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Jul 20, 2021, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details