कोडरमा:जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के करमा में मंगलवार को होमगार्ड जवान (Home Guard Jawan) राजेश कुमार शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले मे कंपनी कमांडर धीरज झा पर कई आरोप लग रहे हैं. राजेश कुमार के परिजनों के बाद अब दूसरे होमगार्ड जवानों ने भी कंपनी कमांडर धीरज झा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. होमगार्ड जवानों ने बताया कि धीरज झा पिछले 4 सालों से बतौर कंपनी कमांडर पोस्टेड हैं और इन 4 सालों में होमगार्ड जवानों से ड्यूटी देने के नाम पर अवैध वसूली करते आ रहे हैं.
इसे भी पढे़ं: ड्यूटी नहीं मिलने पर होमगार्ड ने कर लिया खुद को खत्म, अधिकारी मांग रहे थे रिश्वत
धीरज झा का होमगार्ड जवानों से वसूली को लेकर होमगार्ड एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उपायुक्त और मुख्यालय डीएसपी से शिकायत की है. संघ के प्रदेश स्तरीय नेता अजय यादव ने धीरज झा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जवान राजेश कुमार शर्मा बीमारी से उबरने के बाद कंपनी कमांडर के पास वापस ड्यूटी की मांग करने गए थे, लेकिन उससे लगातार पैसे की मांग की जा रही थी, इसी तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली. वहीं दूसरे होमगार्ड के जवानों ने बताया कि अलग-अलग जगह पर ड्यूटी पाने के लिए कंपनी कमांडर अलग-अलग रकम वसूली करते हैं, चेक नाका पर ड्यूटी के लिए होमगार्ड के जवानों को मुंह मांगी रकम देनी पड़ती है, तो वहीं बैंक और उत्पाद विभाग में ड्यूटी के लिए 2000 से 5000 हर महीने देने पड़ते हैं.
धीरज झा ने आरोपों को बताया बेबुनियाद