झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Koderma Holika Dahan: कोडरमा में होलिका दहन, विधायक नीरा यादव ने दी शुभकामनाएं - ईटीवी भारत न्यूज

कोडरमा में होलिका दहन के साथ ही रंगों के त्योहार होली की धूम भी शुरू हो गयी. पर्यावरण संरक्षण के संदेशों के साथ विधायक नीरा यादव ने लोगों से होली मनाने की अपील की. साथ ही उन्होंने लोगों ने होली की ढेरों शुभकामनाएं दी.

Holika Dahan in Koderma
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 7, 2023, 8:44 AM IST

कोडरमा: होलिका दहन के साथ ही कोडरमा में होली की शुरुआत हो गई है. मंगलवार अहले सुबह तकरीबन 4:45 पर होलिका दहन किया गया. कोडरमा के झुमरी तिलैया स्थित भक्त प्रह्लाद चौक पर होलिका दहन से पहले विधि विधान से पूजा अर्चना की गई. होलिका दहन के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भक्त प्रह्लाद चौक पर जमा थी. परंपरागत तरीके से होलिका दहन के बाद लोगों ने उसका परिक्रमा भी की. इस मौके पर बीजेपी विधायक डॉ नीरा यादव ने भी यहां पहुंचकर पूजा-अर्चना की.

इसे भी पढ़ें- Holi 2023 : इस बार हर कोई पूछ रहा-'होली कब है?'

होलिका दहन से पहले कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने पर्यावरण संरक्षण के संदेशों के साथ होलिका दहन में गोबर से बनी लकड़ी का अर्पण किया. उन्होंने कहा कि यह गौ कास्ट गौशाला समिति की ओर से तैयार किया जा रहा है. भक्त प्रल्हाद चौक पर आयोजित होलिका दहन में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा गौ कास्ट और गोबर से बने गोइठा और उपले का इस्तेमाल किया गया है. होलिका दहन कार्यक्रम के बाद विधायक ने तमाम जिलावासियों को रंगों के त्योहार होली की शुभकानाएं भी दीं.

बता दें कि होलिका दहन को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा गया. पौ फटने के साथ ही होलिका दहन में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और लोग होली के लोकगीत पर थिरकते भी नजर आए. इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस भी मुस्तैद दिखी. इस मौके पर विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि होलिका दहन हमारी परंपरा है, इस परंपरा को निभाने के लिए कोडरमा में पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसीलिए लकड़ी का कम इस्तेमाल कर गोबर से बने उपले और गौ कास्ट का इस होलिका दहन में इस्तेमाल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details