कोडरमा:कोविड-19 बीमारी के इलाज को लेकर कोडरमा जिले में होली फैमिली हॉस्पिटल को कोविड-19 हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है. होली फैमिली मिशन द्वारा संचालित इस अस्पताल में पहले से भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है और अब यह अस्पताल सिर्फ कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए उपलब्ध होगा.
कोडरमा: होली फैमिली हॉस्पिटल को बनाया गया जिले का 100 बेड वाला कोविड 19 अस्पताल - होली फैमिली हॉस्पिटल
कोडरमा जिले में होली फैमिली हॉस्पिटल को कोविड-19 हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है. होली फैमिली मिशन द्वारा संचालित इस अस्पताल में पहले से भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है .
इस अस्पताल के 100 बेड पूरी तरह से कोविड-19 बीमारी के मरीजों के लिए होंगे. वहीं इस अस्पताल में बनाए गए 50 केबिन को भी आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है. इसके अलावा इस अस्पताल में कार्यरत 5 डॉक्टर और तकरीबन 100 से ज्यादा मेडिकल स्टाफ को डब्ल्यूएचओ की तरफ से कोविड-19 से जुड़ी प्रशिक्षण भी दी जा चुकी है. अस्पताल में कोविड-19 से इलाज को लेकर तमाम संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. सिविल सर्जन डॉक्टर पर्वती नाग ने बताया कि यह जिले का पहला कोविड-19 अस्पताल होगा, जिसमें 100 बेड होंगे और अगर कोरोना प्रोजेटिव मरीजों की हालत बिगड़ती है या उन्हें वेंटिलेटर या आईसीयू की जरूरत पड़ेगी तो वैसे स्थिति में मरीज को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले के पहले कोविड-19 अस्पताल में तमाम जरूरी संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं.