कोडरमा: पटना से चलकर गया होते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस जैसे ही कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंची लोग इस रेलगाड़ी की एक झलक देखने को बेताब दिखे. कोडरमा में वंदे भारत एक्सप्रेस के पहुंचने पर जगह-जगह लोगों ने इस ट्रेन का स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा पहुंची पटना- रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, ट्रेन संग सेल्फी लेने के लिए लोगों में मची होड़
कोडरमा के रास्ते गुजरती इस ट्रेन की तस्वीरों को लोग अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए, साथ ही भारी संख्या में लोगों ने ट्रेन के साथ सेल्फी ली. एक लंबे समय से यहां के लोगों की मांग थी कि हजारीबाग, बरकाकाना होते हुए रांची तक इस नए रेलखंड पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन हो. कोडरमा रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नए रेलखंड होते हुए हजारीबाग, बरकाकाना और रांची के लिए रवाना हो गई है.
इस मौके पर सैकड़ों लोग इस ट्रेन के ऐतिहासिक पल का गवाह बने. लोगों ने कहा कि इस ट्रेन के जरिए उनके सपनों का भारत अब हकीकत में बदल रहा है. छोटे-छोटे स्टेशनों से होते हुए यह हाई स्पीड ट्रेन कोडरमा और आसपास के लोगों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है. स्थानीय लोगों ने कहा कि जब यह ट्रेन कोडरमा से होते हुए हजारीबाग और बरकाकाना के रास्ते रांची पहुंचेगी तो इस रूट पर सफर में समय कम लगेगा साथ ही प्राकृतिक की मनोरम वादियां का ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करेगी. वहीं भाजपा नेता रमेश सिंह ने कहा कि कोडरमा, बरकाकाना, रांची रेलखंड की आधारशिला तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी. उनके सपनों के इस नए रेलखंड पर हाई स्पीड ट्रेन का परिचालन अब शुरू होने जा रहा है, जो वाकई खुशी की बात है.