कोडरमा: जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के मदनगुंडी से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. इस मामले में दो गांजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक पंजाब नंबर की एक 12 चक्का ट्रक से 10 बोरों में पैक तकरीबन ढाई क्विंटल गांजा ओडिशा के सोनपुर से बिहार शरीफ ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और गिरफ्तार लोगों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.