कोडरमा:जिले में पिछले 4 दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद पूरा शहर जलमग्न हो गया है. आलम यह है कि बीती रात से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के बाद पानी लोगों के घरों में घुस गया है. परेशानी इतनी बढ़ गई है कि लोग घरों को छोड़ दूसरे जगह पर शरण लिए हुए हैं.
रेलवे ट्रैक के बगल में भूस्खलन
वहीं, दूसरी तरफ कोडरमा-गिरिडीह रेल लाइन के महेशपुर हाल्ट स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के नीचे भूस्खलन हो गया है और रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी पानी में बह गई है. हालांकि रेलकर्मी मरम्मती कार्य में जुट गए हैं. झुमरी तिलैया के असनाबाद स्थित पुलिस चौकी भी पूरी तरह से पानी में डूब गई है. इस भारी बारिश से बिजली ऑफिस और बाजार समिति परिसर पूरी तरह से जलमग्न हो गया हैं.