झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident in Koderma : दो ऑटों में जोरदार टक्कर, एक की दर्दनाक मौत, तीन महिला घायल - Koderma News

कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर दो ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो (Collision Between Two Autos in Koderma) गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन महिला घायल हो गई.

Road Accident in Koderma
Road Accident in Koderma

By

Published : Dec 17, 2022, 10:30 PM IST

कोडरमा:गिरिडीह-कोडरमा मुख्य मार्ग के कोठीयाराबर में दो ऑटो की आपस में जोरदार टक्कर (Collision Between Two Autos in Koderma) होने से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं इन घटना में तीन महिला के घायल होने की सूचना है.

यह भी पढ़ें:Road Accident in Koderma: ट्रक ने दो भाइयों को कुचला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

मृतक की पहचान मनोज भदानी के रूप में की गई है. जो झुमरी तिलैया के ताराटांड़ का रहने वाला था. वहीं घायलों की पहचान चंद्रिका देवी, सरिता देवी और बुधनी देवी के रूप में की गए है. घायल तीनों महिला पंचगावा की रहने वाली बताई जा रही हैं.

जानकारी के अनुसार कुछ सवारी को लेकर एक ऑटो तिलैया से डोमचांच के पुरनाडीह की ओर जा रही थी. तभी विपरीत दिशा डोमचांच से एक पानी लदा ऑटो नीरूपहाड़ी की ओर जा रहा था. इसी दौरान कोठीयाराबर के पास मोटरसाइकिल के चकमा देने से दोनों ऑटो की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतना जोरदार था कि ऑटों में बैठे एक पैसेंजर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत गई. इसके साथ ही इस घटना में ऑटों में बैठी तीन महिला घायल हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही डोमचांच पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. इसके साथ ही घायल महिला यात्रियों को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया है. पुलिस दोनों ऑटों को जब्त कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details