झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: IMA के हड़ताल का दिखने लगा असर, निजी स्वास्थ्य सेवाएं ठप - डॉक्टर की पिटाई के विरोध में हड़ताल

कोडरमा में प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ बीरेंद्र कुमार के साथ तिलैया थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर ने मारपीट की थी. इस मामलों से आक्रोशित आईएमए के आह्वान पर सभी डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी है, जिसकी वजह से मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

doctors strike in koderma
निजी स्वास्थ्य सेवाएं ठप

By

Published : Aug 12, 2020, 1:54 PM IST

कोडरमाः जिले में पुलिस द्वारा डॉक्टर की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. बुधवार को आईएमए के आह्वान पर सभी डॉक्टर हड़ताल पर हैं. साथ ही जितने भी निजी क्लीनिक, मेडिकल दुकानें और जांच घर हैं वह भी पूरी तरह से बंद हैं. हालांकि आईएमए ने इमरजेंसी सुविधा जारी रखने का निर्णय लिया है.

देखें पूरी खबर.
हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं ठपझुमरी तिलैया में आईएमए के हड़ताल का असर दिखने लगा है. राजगढ़िया रोड और डॉक्टर गली में सन्नाटा पसरा है. साथ ही जितने भी निजी क्लीनिक और जांच घर हैं उसमें भी ताला लटका है. बंदी के कारण दूर-दराज से आने वाले मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. मरीज तो इलाज कराने आ रहें हैं, लेकिन उनका इलाज नहीं हो पा रहा है और वह इधर-उधर दौड़ते नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-कोडरमा: पार्किंग विवाद में पुलिस ने डॉक्टर को पीटा, SP ने थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर

पार्किंग विवाद मामले ने पकड़ा तूल
बता दें कि 10 अगस्त को झुमरी तिलैया में पार्किंग विवाद को लेकर तिलैया थाना प्रभारी और चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बीरेंद्र के बीच बहसबाजी हुई थी, जिसके बाद तिलैया थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर और तिलैया पुलिस जवानों ने डॉक्टर की जमकर पिटाई की थी. मामले की जानकारी आईएमए को लगी तो डॉक्टरों ने तिलैया थाना को घेर लिया और दोषी पुलिसकर्मियों पर कारवाई की मांग करने लगे. हालांकि मामले पर एसपी एहतेशाम वकारीब ने संज्ञान लेते हुए दोषी थाना प्रभारी और घटना में शामिल पुलिस जवानों को लाइन हाजिर कर दिया था. पुलिस द्वारा डॉक्टर पिटाई मामले को लेकर जहां शहरवासियों में रोष हैं. वहीं इस मामले को लेकर डॉक्टर भी काफी गुस्से में हैं.

दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबन करने की मांग
डॉक्टरों का कहना हैं कि जिस तरह से पुलिस ने एक डॉक्टर के साथ मारपीट की है और सरे बाजार उसकी बेइज्जती की है, वैसा किसी अपराधी के साथ भी नहीं होना चाहिए. इधर घटना को लेकर बुधवार को बीजेपी के द्वारा डॉक्टर को न्याय दिलाने हेतु एक मशाल जुलूस निकाला जाएगा. वहीं, इस घटना को लेकर आईएमए ने एकदिवसीय हड़ताल की घोषणा के साथ दोषी पुलिसकर्मियों की निलंबन की मांग की है. डॉक्टरों का कहना हैं कि दोषी पुलिसकर्मियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details