कोडरमा: रेल विस्तारीकरण और यात्री सुविधाओं में विस्तार को लेकर संसद में हुई चर्चा को अमलीजामा पहनाने का कार्य शुरू हो गया है. कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी द्वारा रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के समक्ष उठाई गई मांगों को लेकर आज धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बंसल के नेतृत्व में रेल अधिकारियों की एक टीम कोडरमा स्टेशन पहुंची.
यह भी पढ़ेंःकोचिंग बंद करने के आदेश के खिलाफ छात्रों-संचालकों का हंगामा, बल प्रयोग कर पुलिस ने खदेड़ा
इस दौरान डीआरएम ने कोडरमा स्टेशन का निरीक्षण किया और स्टेशन पर साफ सफाई का जायजा लिया. डीआरएम आशीष बंसल ने सांसद अन्नपूर्णा देवी के साथ कोडरमा स्टेशन पर एक बैठक की. बैठक में सांसद अन्नपूर्णा देवी ने डीआरएम के समक्ष रेलवे से अपनी मांगों को लेकर विचार विमर्श किया.
अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा-गिरिडीह क्षेत्र में पुल पुलिया निर्माण के साथ-साथ कई जगहों पर यात्री सुविधाओं में विस्तार की मांग रेलवे से की थी. इसके अलावा संसद में दो पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की अनुमति पूर्व में ही रेल मंत्रालय ने दे दी है.
उन्होंने कहा कि जिन मांगों को लेकर उन्होंने रेल मंत्री से मुलाकात की थी उन मांगों को धरातल पर उतारने के लिए आज डीआरएम के साथ पूरी टीम पहुंची है. उन्होंने कहा कि जनहित की दिशा में उनके द्वारा उठाए गई मांगों को जल्द पूरा कर लिया जाएगा ऐसा उन्हें विश्वास है.
अतिरिक्त ट्रेनों का परिचालन