झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: खदान हादसे में मारे गए पीड़ित परिवारों को सरकारी मदद, डीसी ने दी सहायता राशि - माइका खदान अवैध रूप से संचालित

कोडरमा के घटरवा में अवैध रूप से संचालित माइका खदान में चाल धंसने से 4 लोगों की हुई मौत के बाद उपायुक्त ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. साथ ही उपायुक्त ने परिवारिक सुरक्षा योजना के तहत चारों परिवारों को 20-20 हजार रुपए का चेक सौंपा. वहीं परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उन्हें राहत देने का एक प्रयास किया.

government-help-to-the-families-of-the-victims-of-the-mine-accident-in-koderma
खदान हादसे में मारे गए पीड़ित परिवार को DC ने पहुंचाई सरकारी मदद

By

Published : Feb 9, 2021, 8:45 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 9:06 PM IST

कोडरमा:जिले के घटरवा में अवैध रूप से संचालित माइका खदान में चाल धंसने से 4 लोगों की हुई मौत के बाद उपायुक्त रमेश घोलप पीड़ित परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने और उनका हाल-चाल जानने खुद उनके घर पहुंचे. हालांकि, घटरवा माइका खदान अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था, बावजूद इसके उपायुक्त ने पीड़ित परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

देखें पूरी खबर

पूरनाडीह और बरसोतियाबार पहुंचे उपायुक्त ने परिवारिक सुरक्षा योजना के तहत चारों परिवारों को 20-20 हजार रुपए का चेक सौंपा. वहीं परिजनों का राशन कार्ड बनवाएं. आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया गया. साथ ही इन परिवारों में छोटे-छोटे बच्चों का खुद अभिभावक बन उपायुक्त ने स्कूल में नामांकन करवाया. इसके अलावा इन बच्चों को गुजर बसर करने के लिए 2,000 रुपये की राशि हर माह दी जाएगी.

पढ़ेंः-कोडरमा RPF में 5 महिला सिपाहियों की तैनाती, ट्रेनों में महिला सुरक्षा के लिए हैं तैयार

राहत देने का प्रयास

इस मौके पर उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि माइका दुर्घटना में जिन चार लोगों की मौत हुई थी उनके द्वारा ही परिवार का गुजर-बसर होता था ऐसे में इन परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उन्हें राहत देने का एक प्रयास किया गया है.

Last Updated : Feb 9, 2021, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details