कोडरमा:जिले के घटरवा में अवैध रूप से संचालित माइका खदान में चाल धंसने से 4 लोगों की हुई मौत के बाद उपायुक्त रमेश घोलप पीड़ित परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने और उनका हाल-चाल जानने खुद उनके घर पहुंचे. हालांकि, घटरवा माइका खदान अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था, बावजूद इसके उपायुक्त ने पीड़ित परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
पूरनाडीह और बरसोतियाबार पहुंचे उपायुक्त ने परिवारिक सुरक्षा योजना के तहत चारों परिवारों को 20-20 हजार रुपए का चेक सौंपा. वहीं परिजनों का राशन कार्ड बनवाएं. आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया गया. साथ ही इन परिवारों में छोटे-छोटे बच्चों का खुद अभिभावक बन उपायुक्त ने स्कूल में नामांकन करवाया. इसके अलावा इन बच्चों को गुजर बसर करने के लिए 2,000 रुपये की राशि हर माह दी जाएगी.