कोडरमा: जिले में एक ट्रेन हादसा हुआ है. दरअसल कोडरमा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास एक बड़ा हादसा हुआ. हावड़ा-नई दिल्ली रेल लाइन के कोडरमा स्टेशन से 200 मीटर पहले पक्षिम केबिन के पास गया की तरफ से आ रही एक मालगाड़ी ट्रेन डिरेल हो गई. हादसे में मालगाड़ी के बैगन के चार पहिए बेपटरी हो गए और मालगाड़ी घसीटते हुए 50 से 60 मीटर तक आगे बढ़ गयी.
ये भी पढ़ेंःकोडरमा में बेपटरी हुई मालगाड़ी, हावड़ा-नई दिल्ली लाइन पर परिचालन ठप
इस हादसे की वजह से हावड़ा दिल्ली मेन लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है. फिलहाल घटना के बाद रेलवे के अधिकारी और यातायात निरीक्षक घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और हादसे की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार बोनादाग रेलवे साइडिंग जाने के लिए निकली मालगाड़ी ट्रेन कोडरमा स्टेशन पर संटिंग कर रही थी, तभी पश्चिमी केबिन के पास मालगाड़ी के चार पहिये बेपटरी हो गए.
जानकारी देते स्टेशन मैनेजर संटिंग के दौरान मालगाड़ी के कुछ डब्बे हावड़ा दिल्ली मेन लाइन के डाउन लाइन पर थे, जबकि कुछ बोगियां अप लाइन पर भी थी. ऐसे में मालगाड़ी के बेपटरी होने से हावड़ा-नई दिल्ली रेल लाइन के उप और डाउन लाइन पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. इधर रेलवे परिचालन को सामान्य बनाने के लिए रेलवे के अधिकारियों की देखरेख में रेलवे के कर्मचारी युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं ताकि किसी तरह परिचालन को सामान्य किया जा सके. इधर क्षतिग्रस्त मालगाड़ी के डिब्बे को पटरी पर ही छोड़ कर दोनों तरफ से मालगाड़ी के डिब्बो को फिलहाल अलग कर दिया गया है.
ग्राउंड जीरो से संवाददाता जानकारी के अनुसार धनबाद रेल डिवीजन से रेलवे के टेक्नीशियन भी मौके पर पहुंचने वाले हैं ताकि हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा सके. फिलहाल कोडरमा स्टेशन, गझंडी, हीरोडीह, परसाबद स्टेशन पर जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस, सुपर एक्सप्रेस जैसी कई यात्री ट्रेनें रुकी हुई है. वहीं हादसे की वजह से कोडरमा स्टेशन पर यात्री परेशान दिख रहे हैं और रेल परिचालन सामान्य होने के इंतजार में हैं.