झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Goods Train Caught Fire: कोडरमा रेलवे स्टेशन पर कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग - fire in train

कोडरमा में ट्रेन में आग लग गयी है. इससे कोडरमा रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गयी. कोयला लदी मालगाड़ी में आग लगी है. सूचना पर मौके दमकल की दो गाड़ियां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.

goods-train-caught-fire-at-koderma-railway-station
कोडरमा में ट्रेन में आग

By

Published : Jan 31, 2022, 5:03 PM IST

कोडरमा: ओड़िशा के धर्मापुर कोयला साइडिंग से उत्तर प्रदेश के फिरोज गांधी थर्मल पावर प्रोजेक्ट कोयला लेकर जा रही कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गयी. कोडरमा रेलवे स्टेशन से गुजर रही मालगाड़ी के आठवें डिब्बे में धुआं निकलते देख रेलवे के पोटर ने कोडरमा रेलवे स्टेशन मास्टर को सूचना दी. जिसके बाद रेलवे कंट्रोल के जरिए फायर बिग्रेड को बुलाया गया. फिलहाल फायर बिग्रेड की टीम मालगाड़ी में लोड कोयले में लगी आग बुझाने में सफलता पा ली है.

इसे भी पढ़ें- थम गयी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार! जानिए, लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर क्यों घंटों खड़ी रही ट्रेन?

कोरडरमा रेलवे स्टेशन पर कोयला लदी मालगाड़ी में आग की घटना के बारे बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के आठवें डिब्बे से कोयले में आग लगी थी. यह आग मालगाड़ी के 13-14 डिब्बों तक पहुंच गयी थी. बिहार के गया जिला में मेगा ब्लॉक होने के कारण यह मालगाड़ी गिरिडीह लाइन के जरिए कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंची थी. यहां शंटिंग के दौरान मालगाड़ी के डिब्बे से धुआं निकलता दिखाई पड़ा. जिसके बाद तत्काल सूचना देकर दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. फिलहाल दमकल की 2 गाड़ियां और दमकलकर्मियों की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

देखें पूरी खबर

मालगाड़ी में आग की घटना को लेकर कोडरमा के स्टेशन प्रबंधक एमके महाराज ने बताया कि पोटर की तत्परता से बड़ी घटना को रोका जा सका है. साथ ही कोयला लदी मालगाड़ी की बोगियों से निकल रहे धूएं पर काबू पाया जा सका है. रेल अधिकारियों के द्वारा पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही उस मालगाड़ी को अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है. लेकिन आग की इस घटना से कुछ देर के लिए कोडरमा रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मची रही. गनीमत रही कि दमकल की टीम ने मौका रहते आग पर पाया और किसी बड़ी अनहोनी को टाल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details