कोडरमा:जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में अवैध रूप से माइका भंडारण की सूचना पर जिला प्रशासन की ओर से दो माइका गोदामों में छापेमारी की गई. एसडीएम मनीष कुमार की अगुवाई में इस छापेमारी अभियान में यूनिवर्सल माइका गोदाम और लक्ष्मी माइका गोदाम में करोड़ों रुपये के माइका का अवैध भंडारण मिला. जिसके बाद देर रात दोनों माइका गोदामों को सील कर दिया गया. इन माइका गोदामों के संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी अभियान में खनन विभाग की टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे.
कोडरमा से माइका विदेश भेजने की थी तैयारी पहुंच गई पुलिस, तिलैया में करोड़ों का माइका देख पुलिस हैरान - godowns in Koderma
कोडरमा जिले में किसी भी व्यक्ति को माइका खनन का पट्टा नहीं दिया गया है. इसके बावजूद कोडरमा के तिलैया में दो गोदामों में माइका का अवैध भंडारण मिला है.
ये भी पढ़ें-JAC EXAM 2021: मैट्रिक-इंटर की परीक्षा हो सकती है रद्द, आज शाम जारी हो सकती है अधिसूचना
गौरतलब है कि कोडरमा जिले में माइका की सभी खदानें कई दशकों से बंद कर दी गई हैं, लेकिन फिर भी कोडरमा जिले में धड़ल्ले से माइका का अवैध कारोबार किया जाता रहा है. जिला प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि इन दोनों गोदामों में अवैध रूप से माइका का भंडारण किया गया है और इस माइका को विदेश एक्सपोर्ट किए जाने की तैयारी थी. लेकिन इससे पहले जिला प्रशासन ने इन माइका गोदामों में छापेमारी कर माइका को जब्त कर गोदामों को सील कर दिया है.