झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा से माइका विदेश भेजने की थी तैयारी पहुंच गई पुलिस, तिलैया में करोड़ों का माइका देख पुलिस हैरान - godowns in Koderma

कोडरमा जिले में किसी भी व्यक्ति को माइका खनन का पट्टा नहीं दिया गया है. इसके बावजूद कोडरमा के तिलैया में दो गोदामों में माइका का अवैध भंडारण मिला है.

godowns sealed on illegal mica storage in Koderma
कोडरमा से माइका विदेश भेजने की थी तैयारी पहुंच गई पुलिस

By

Published : Jun 10, 2021, 3:20 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 6:05 PM IST

कोडरमा:जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में अवैध रूप से माइका भंडारण की सूचना पर जिला प्रशासन की ओर से दो माइका गोदामों में छापेमारी की गई. एसडीएम मनीष कुमार की अगुवाई में इस छापेमारी अभियान में यूनिवर्सल माइका गोदाम और लक्ष्मी माइका गोदाम में करोड़ों रुपये के माइका का अवैध भंडारण मिला. जिसके बाद देर रात दोनों माइका गोदामों को सील कर दिया गया. इन माइका गोदामों के संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी अभियान में खनन विभाग की टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-JAC EXAM 2021: मैट्रिक-इंटर की परीक्षा हो सकती है रद्द, आज शाम जारी हो सकती है अधिसूचना

गौरतलब है कि कोडरमा जिले में माइका की सभी खदानें कई दशकों से बंद कर दी गई हैं, लेकिन फिर भी कोडरमा जिले में धड़ल्ले से माइका का अवैध कारोबार किया जाता रहा है. जिला प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि इन दोनों गोदामों में अवैध रूप से माइका का भंडारण किया गया है और इस माइका को विदेश एक्सपोर्ट किए जाने की तैयारी थी. लेकिन इससे पहले जिला प्रशासन ने इन माइका गोदामों में छापेमारी कर माइका को जब्त कर गोदामों को सील कर दिया है.

कोडरमा से माइका विदेश भेजने की थी तैयारी पहुंच गई पुलिस
कोडरमा से माइका विदेश भेजने की थी तैयारी पहुंच गई पुलिस
कोडरमा से माइका विदेश भेजने की थी तैयारी पहुंच गई पुलिस
कोडरमा से माइका विदेश भेजने की थी तैयारी पहुंच गई पुलिस
कोडरमा से माइका विदेश भेजने की थी तैयारी पहुंच गई पुलिस
कोडरमा से माइका विदेश भेजने की थी तैयारी पहुंच गई पुलिस
कोडरमा से माइका विदेश भेजने की थी तैयारी पहुंच गई पुलिस
माइका गोदामों पर छापेमारीछापेमारी के लिए पहुंचे एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि अवैध माइका भंडारण को लेकर दोनों माइका गोदामों के संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अवैध माइका भंडारण को लेकर डोमचांच, नवलशाही, तिलैया में एक साथ छापेमारी की गई है. जहां बड़ी मात्रा में अवैध माइका बरामद हुआ है. वहीं डीएमओ मिहिर सलकर ने बताया कि कोडरमा जिले में माइका खनन का पट्टा किसी को निर्गत नहीं किया गया है फिर भी इतने बड़े पैमाने पर माइका का भंडारण पाया जाना जांच का विषय है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद यूनिवर्सल माइका और लक्ष्मी माइका के संचालकों पर कानूनी कारवाई की जाएगी.
Last Updated : Jun 10, 2021, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details