परसाबाद रेल हादसे के बाद पूर्व मध्य रेल के जीएम पहुंचे कोडरमा कोडरमा:धनबाद-गया रेलखंड पर कोडरमा के परसाबाद में हुए ट्रेन हादसे को रेलवे ने गंभीरता से लिया है. शनिवार देर शाम पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल कोडरमा पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटना स्थल पर पहुंचने के बाद जीएम ने मृतक और घायल के परिजनों से सदर अस्पताल में जाकर मुलाकात की. यहां अनिल कुमार ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया. इस दौरान धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:कोडरमा के परसाबाद स्टेशन पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के ऊपर गिरा पोल, हादसे में एक यात्री सहित दो की मौत
शनिवार को परसाबाद स्टेशन के पास पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पर ओवरहेड हाईटेंशन तार का पोल गिर गिया था. इस हादसे में एक यात्री और एक मजदूर की मौत हो गई थी. हादसे की जानकारी जैसे ही रेलवे के अधिकारियों को मिली वे तुरंत एक्शन में आ गए. इसी क्रम में घटनास्थल का मुयायना करने पूर्व मध्य रेलवे के जीएम कोडरमा स्टेशन भी पहुंचे और रेल अधिकारियों के साथ बैठक की.
जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. इसके लिए इंक्वायरी सेटअप कर दी गई है. उन्होंने कहा कि 24 घंटे ट्रेन चलती रहती है, ऐसे में कुछ तकनीकी खामी के कारण यह घटना हुई होगी. उन्होंने बताया कि इस घटना के पीड़ित परिवारों के साथ रेल प्रशासन खड़ी है और प्रावधानों के अनुसार उनकी हर संभव मदद की जाएगी.
शनिवार के दोपहर हुए इस बादसे के बाद हावड़ा दिल्ली मेन लाइन पर तकरीबन साढ़े चार घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा था. कई ट्रेने अलग-अलग स्टेशनों में खड़ी थी.