कोडरमा:पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के जीएम एलसी त्रिवेदी ने कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार झारखंड में रेल का विस्तारीकरण हो रहा है. आनेवाले दिनों में पटना से रांची की दूरी काफी कम हो जाएगी.
कोडरमा रेलवे स्टेशन बनेगा हब
कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड का निरीक्षण करने के बाद जीएम ने कोडरमा स्टेशन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड का जल्द ही रांची तक विस्तार कर दिया जाएगा. आनेवाले 6 महीने में यह रेलखंड रांची तक जुड़ जाएगा, जिससे रांची से पटना की दूरी काफी कम हो जाएगी. जीएम एलसी त्रिवेदी ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में कोडरमा रेलवे स्टेशन हब होगा. कोडरमा रेलवे स्टेशन को गया, गोमो, गिरिडीह होते हुए मधुपुर और बिहार के तिलैया स्टेशन को जोड़ा जा रहा है, ऐसे में यह काफी महत्वपूर्ण होगा.