झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: 4 मई से एक मूक-बधिर लड़की लापता, थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज - कोडरमा में लापता की खबर

कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 16 साल की लड़की 4 मई से लापता है. लड़की मूक-बधिर है. परिजनों ने थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.

girl-missing-in-koderma
काजल कुमारी

By

Published : Jun 8, 2021, 8:13 AM IST

कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के आजाद मोहल्ला वार्ड संख्या 4 निवासी 16 वर्षीय काजल कुमारी ने 4 मई की शाम से लापता है. परिजनों ने काफी खोजबीन की. जिसके बाद भी जब काजल कुमारी का कुछ पता नहीं चला तब परिजनों ने तिलैया थाना में आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई धोबी समाज की मुश्किलें, परिवार चलाना मुश्किल

गुमशुदा लड़की के भाई ने दी जानकारी

गुमशुदा काजल कुमारी के भाई गौरव कुमार मिश्रा ने बताया कि उनकी बहन मूक-बधिर है. उसकी लंबाई 4 फीट 5 इंच है और उसने लाल रंग का टॉप और नीला सफेद रंग का जींस पहना हुआ है. गौरव ने बताया कि उनकी बहन शाम के वक्त घर के आसपास खेलने के लिए निकलती थी. लेकिन 4 मई की शाम घर के आसपास खेलने के दौरान लापता हो गई. जिसे लेकर परिजन काफी परेशान हैं.

पुलिस ने मोबाइल नंबर किया जारी

वहीं, तिलैया थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद तिलैया पुलिस ने मोबाइल नंबर 9955963435, 8292527580 और 9431706355 जारी किया है. लोगों से कहा है गुमशुदा लड़की के संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर उपरोक्त नंबरों पर सूचित करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details