झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में घर के बाहर सो रही थी छात्रा, सर्पदंश से गई जान - Koderma News

कोडरमा में एक बच्ची को सांप ने काट लिया. जिसके बाद उसे कोडरमा सदर अस्पताल (Sadar Hospital Koderma) ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी हो चुकी थी.

Girl died due to snake bite
Girl died due to snake bite

By

Published : Jun 8, 2022, 2:13 PM IST

कोडरमा: जिला के नवलशाही थाना क्षेत्र में सांप कांटने से एक बच्ची की मौत हो गई. घटना नवलशाही थाना क्षेत्र के मसमोहना गांव की है. बच्ची उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसमोहना (Upgraded Middle School Masmohana) में छठी कक्षा की छात्रा थी. मृतक बच्ची का नाम मुस्कान है, सांप काटने के बाद आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन, तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें:VIRAL VIDEO: सरगुजा में नाग ने निगल लिया खुद से बड़ा सांप

मां के साथ चबूतरे पर सोई थी बच्ची: जानकारी के मुताबिक, बच्ची मुस्कान अपनी मां के साथ बाहर चबूतरे पर सोई हुई थी, तभी एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया. घटना के बाद आनन फानन में पीड़िता को सदर अस्पताल (Sadar Hospital Koderma) लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि बच्ची के पिता ने उसकी मां को 8 साल पहले ही छोड़ दिया था. जिसके बाद मां अपनी बेटी मुस्कान के साथ मायके में रहने लगी. बच्ची की नानी जंगल से ढिबरा और बांस के समान बनाकर परिवार का भरण पोषण करती थी.

देखें पूरी खबर

गर्मी के कारण बढ़ रहा सांप का प्रकोप: गौरतलब है कि इस भीषण गर्मी में सांप का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. सांप गर्मी की वजह से बिलों से बाहर निकल रहे हैं और जो उसकी चपेट में आ रहे हैं, वे उसको डस लेते हैं. अगर लोग समय पर अस्पताल पहुंच पाते हैं तो उनकी जान बचा ली जाती है और जिनका उपचार सही वक्त पर नहीं हो पाता है. उसकी जान चली जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details