झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दो दिनों से लापता युवती का बंद पड़े पत्थर खदान से मिला शव, बंधे थे हाथ - लड़की शव बरामद

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 19, 2019, 9:25 AM IST

Updated : Oct 19, 2019, 12:41 PM IST

09:14 October 19

बंद पड़े पत्थर खदान से युवती का हाथ बंधा शव मिला

कोडरमा: नवलशाही थाना क्षेत्र के बंद पड़े पत्थर खदान से एक युवती का शव बरामद किया गया है. युवती दो दिनों से लापता थी. शव मिलने की सूचना से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

दो दिनों से थी लापता
बंद पड़े पत्थर खदान में जमे पानी से जब शव बरामद किया गया तो उसके हाथ बंधे हुए थे. ऐसे में परिजन उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं. मृतका की मां और भाई ने बताया कि दो दिन पहले शाम में शौच के लिए बोलकर घर से निकली थी. जिसके बाद से वह घर नहीं लौटी.

ये भी पढ़ें- B-tech कर नौकरी नहीं मिली तो मांगी 20 लाख रुपए रंगदारी, गिरफ्तार

पुलिस कर रही जांच
दो दिनों तक परिजनों ने आसपास के इलाके में उसकी खोजबीन भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. दो दिन बाद उसका शव बंद पड़े पत्थर खदान से बरामद किया गया. फिलहाल नवलशाही थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Oct 19, 2019, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details