कोडरमा: जिले में गांजा तस्करों के खिलाफ आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेन से गांजा बरामद किया है. आरपीएफ ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. कोडरमा आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से गांजा की तस्करी की जा रही हैं. इसके बाद जैसे ही ट्रेन कोडरमा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर रूकी आरपीएफ निरीक्षक जवाहर लाल के नेतृत्व में आरपीएफ के जवानों ने कोच संख्या D-1 से 13 गांजे के पैकेट को बरामद किया.
कोडरमा में झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से 23 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार - Ganja recovered from train
कोडरमा में झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से आरपीएफ ने 23 किलो गांजा बरामद किया है. ट्रेन से बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है. जिले में दो दिन पहले भी हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस से 15 किलो गांजा बरामद किया गया था.
![कोडरमा में झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से 23 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार ganja recovered from train](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14886931-454-14886931-1648704100066.jpg)
ये भी पढ़ें- कोडरमा में आस्था के नाम पर ठगी: मां लक्ष्मी के दर्शन कराने के नाम पर उतरवाए जेवर, फिर लेकर हुए फरार
कोडरमा में गांजा बरामद:पूरी कार्रवाई के दौरान गांजा तस्कर आरपीएफ को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे. ट्रेन से बरामद गांजे का वजन 23 किलो बताया जा रहा है. जिसकी अनुमानित कीमत लाखों रुपये में आंकी गई है. आरपीएफ निरीक्षक जवाहर लाल ने बताया की बरामद गांजे को अग्रेतर कार्रवाई के लिए जीआरपी कोडरमा को सुपुर्द किया जाएगा. बता दें कि दो दिन पहले भी आरपीएफ कोडरमा ने हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस से 15 किलो गांजा बरामद किया था.