कोडरमा: कोडरमा आरपीएफ ने पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. बरामद गांजा संदिग्ध अवस्था में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के जनरल कोच में टॉयलेट के पास रखा हुआ था. आरपीएफ के जवान जब ट्रेन में चेकिंग के लिए दाखिल हुए तो संदिग्ध अवस्था में पड़े बैग पर उनकी नजर पड़ी और पूछताछ के क्रम में किसी यात्री ने बैग पर अपना दावा पेश नहीं किया. इसके बाद आरपीएफ जवान बैग को जब्त कर आरपीएफ पोस्ट ले गए.
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाया जा रहा था गांजा, छह पैकेट में रखा था तीन लाख का गांजा
कोडरमा आरपीएफ ने पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. ट्रेन में छह पैकेट में 32 किलो गांजा रखा था. जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-Drugs: 'नशा'- ना आदत छूटी और ना कारोबार! जेल से निकलने के बाद ड्रग्स के साथ फिर पकड़ी गई महिला
बता दें कि पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के टॉयलेट के पास छह बैग में पैकेट रखे हुए थे. इनसे तकरीबन 32 किलो गांजा बरामद किया गया है. आरपीएफ का अनुमान है कि बरामद गांजे को पैक कर दिल्ली ले जाया जा रहा था. बरामद किए गए गांजे की अनुमानित कीमत तीन लाख से ज्यादा बताई जा रही है. आरपीएफ को आशंका है चेकिंग देखकर गांजा तस्कर नशीला पदार्थ छोड़कर फरार हो गए होंगे. गांजा बरामद किए जाने के मामले में किसी भी व्यक्ति की की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी.
नॉरकोटिक्स विभाग को सौंपा जाएगा गांजा
कोडरमा आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक जवाहरलाल ने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से लावारिस अवस्था में रखा गांजा बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि वर्दी में पुलिस के जवान जांच करते हैं. ऐसे में तस्कर उन्हें देख कर भाग जाते हैं. उन्होंने बताया कि अब सादे ड्रेस में ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा ताकि अवैध रूप से सामान ले जाने वाले तस्कर को पकड़ा जा सके. आरपीएफ बरामद गांजे को नार्कोटिक्स विभाग को सौंपने की तैयारी में है.