कोडरमा:पूरे देश मे गणेश उत्सव मनाया जा रहा हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार गणेश उत्सव बिल्कुल ही सादगी के साथ मनाया जा रहा हैं. साथ ही कोविड-19 के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा हैं.
कोडरमा: सादगी के साथ मनाया जा रहा हैं गणेश उत्सव, कोविड-19 के निर्देशों का हो रहा पालन - गणेश उत्सव त्यौहार
कोडरमा जिले में शनिवार को सादगी के साथ गणेश उत्सव का त्यौहार मनाया जा रहा हैं. इस दौरान कोविड वायरस से बचाव के लिए जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन भी किया जा रहा है.
किया गया कोरोना से बचाव के नियमों का पालन
गौरतलब है कुछ चिन्हित पूजा पंडालों को कोविड-19 के निर्देशों का पालन करने की शर्त के साथ जिला प्रशासन ने गणेश पूजा की अनुमति दी हैं. जहां भी गणेश पूजा का आयोजन किया गया हैं, वहां भक्तों की भीड़ न लगे, सामाजिक दूरी का अनुपालन हो और जो भी भक्त गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे उन भक्तों के लिए गोल घेरे बनाए गए हैं. साथ ही पूजा पंडालों में आने वाले भक्तों के लिए सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई हैं. गणपति बप्पा के भक्तों ने उम्मीद जताई हैं कि गणपति बप्पा के आशीर्वाद से कोरोना संक्रमण खत्म होगा और एक बार फिर से जीवन सामान्य हो जाएगा.