झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: सादगी के साथ मनाया जा रहा हैं गणेश उत्सव, कोविड-19 के निर्देशों का हो रहा पालन - गणेश उत्सव त्यौहार

कोडरमा जिले में शनिवार को सादगी के साथ गणेश उत्सव का त्यौहार मनाया जा रहा हैं. इस दौरान कोविड वायरस से बचाव के लिए जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन भी किया जा रहा है.

ganesh-utsav-celebration
सादगी के साथ मनाया जा रहा हैं गणेश उत्सव

By

Published : Aug 22, 2020, 7:12 PM IST

कोडरमा:पूरे देश मे गणेश उत्सव मनाया जा रहा हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार गणेश उत्सव बिल्कुल ही सादगी के साथ मनाया जा रहा हैं. साथ ही कोविड-19 के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा हैं.

देखें पूरी खबर
सादगी के साथ किया जा रहा है गणेश पूजनझुमरी तिलैया के पूर्णिमा टॉकीज के पीछे कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से बिल्कुल ही सादगी के साथ गणेश पूजन किया जा रहा हैं. यहां पर पिछले 10 सालों से 5 दिवसीय गणेश पूजा किया जाता रहा हैं. यहां भव्य पंडाल का निर्माण किया जाता था. चारों तरफ मेले लगाए जाते था. हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता था. जहां भक्तों की काफी भीड़ उमड़ती थी, लेकिन इस बार आलम यह हैं कि यहां गणेश पूजा बिल्कुल सादगी के साथ मनाया जा रहा हैं. 14 फिट के गणपति बप्पा की प्रतिमा के जगह साढ़े तीन फीट का गणपति बप्पा की प्रतिमा लगाई गई हैं. आयोजकों ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण समिति 5 दिवसीय गणेश पूजा के जगह मात्र एक दिवसीय पूजा कर रही हैं और मात्र गणेश पूजा की परंपरा को निभाई जा रही हैं.इसे भी पढ़ें-दिल्ली-यूपी में हमले की फिराक में था आईएस का संदिग्ध आतंकी


किया गया कोरोना से बचाव के नियमों का पालन
गौरतलब है कुछ चिन्हित पूजा पंडालों को कोविड-19 के निर्देशों का पालन करने की शर्त के साथ जिला प्रशासन ने गणेश पूजा की अनुमति दी हैं. जहां भी गणेश पूजा का आयोजन किया गया हैं, वहां भक्तों की भीड़ न लगे, सामाजिक दूरी का अनुपालन हो और जो भी भक्त गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे उन भक्तों के लिए गोल घेरे बनाए गए हैं. साथ ही पूजा पंडालों में आने वाले भक्तों के लिए सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई हैं. गणपति बप्पा के भक्तों ने उम्मीद जताई हैं कि गणपति बप्पा के आशीर्वाद से कोरोना संक्रमण खत्म होगा और एक बार फिर से जीवन सामान्य हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details