कोडरमा: झुमरी तिलैया के चिल्ड्रन पार्क में नगर परिषद की ओर से लाइब्रेरी संचालित की जा रही है. इस लाइब्रेरी के खुल जाने से जिले के पढ़ने-लिखने वाले छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिल रहा है. लाइब्रेरी में निःशुल्क पुस्तक के साथ साथ मैगजीन, पेपर और विभिन्न लेखकों की टेस्ट बुक विद्यार्थियों के लिए आसानी से उपलब्ध हो गई है.
यह भी पढ़ेंःसेहतमंद भोजन के साथ गरीब बच्चों को मिल रही बेहतर शिक्षा, मॉडर्न आंगनबाड़ी केंद्र दे रहा निजी स्कूलों को टक्कर
पुस्तकालय में प्रतिदिन 40 से 50 युवा आकर पढ़ाई कर रहे हैं और पुस्तकालय में रखी पुस्तकों से ज्ञान अर्जित कर रहे हैं. 5 सितंबर को पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के बाद से लगातार विद्यार्थियों को शांत माहौल में पढ़ने-लिखने का अवसर मिल रहा है.
5 से छह सौ पुस्तकों का कलेक्शन नए पुस्तकालय में 500 से 600 किताबों का कलेक्शन है. इसके साथ ही पुस्तकालय में पाठ्यक्रम से संबंधित पुस्तकें भी हैं. पुस्तकालय में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कंप्यूटर और वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध है. इससे पुस्तकालय आने वाले छात्र-छात्राओं को काफी फायदा मिल रहा है. पुस्तकालय में पढ़ने आए छात्र रविकांत शर्मा करते है कि पुस्तकालय खुलने से काफी मदद मिल रहा है. पुस्तकालय में बहुत सारी पुस्तकें हैं, जो हम खरीद नहीं सकते है. इन पुस्तकों को पढ़ने और समझने का अवसर मिल रहा है.
पुस्तकालय में तीन कर्मचारी तैनात
पुस्तकालय में लड़के और लड़कियों को बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. पुस्तकालय के संचालन बेहतर तरीके से हो. इसको लेकर झुमरी तिलैया नगर परिषद की ओर से तीन कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जो इंचार्ज के रूप में पदस्थापित हैं. लाइब्रेरी इंचार्ज छोटू यादव ने बताया पुस्तकालय व्यवस्थित रहे. इसको लेकर नियम बनाए गए हैं. इस नियम का पालन कर कोई भी निःशुल्क पढ़ाई कर सकता है. उन्होंने कहा कि पुस्तकालय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक संचालित होता है.