कोडरमा: जिले के छात्र-छात्राएं, बेरोजगार युवकों और सरकारी कर्मचारियों को कंप्यूटर शिक्षा में दक्ष बनाया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन की ई-गवर्नेंस सोसाइटी की ओर से डीईजीएस कंप्यूटर ट्रेंनिंग की शुरुआत की गई है. जहां नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिला प्रशासन ने बताया कि इस ट्रेनिंग सेंटर से 2000 लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
यह भी पढ़ेंःपर्यटन सचिव ने तिलैया डैम का किया निरीक्षण, डैम के विकास के लिए दिए आवश्यक निर्देश
जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी की ओर से खोले गए डीईजीएस कंप्यूटर ट्रेंनिंग सेंटर में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जाएगी. इस सेंटर में कोई भी छात्र-छात्राएं, बेरोजगार युवक और सरकारी कर्मचारी अपना रजिस्ट्रेशन करा कर निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि छात्र-छात्राओं के अलावा रोजगार की तलाश में जुटे कोई भी युवक और कोई भी सरकारी कर्मचारी जिन्हें कंप्यूटर की जानकारी नहीं हैं, वे इस सेंटर से निःशुल्क कंप्यूटर की बेसिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं और बेरोजगार युवकों को कंप्यूटर शिक्षा में निपुण बनाने के उद्देश्य से सेंटर खोला गया है.
एक बैच में 20 लोग