कोडरमा: जिले के मरकच्चो थाना पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मरकच्चो थाना पुलिस ने बिजली तार चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरोह के सदस्यों की निशानदेही पर चोरी में इस्तेमाल किये गए 1 बोलेरो और चोरी के 13 बंडल तार भी बरामद कर लिए हैं.
13 बंडल बिजली के तार और एक बोलेरो के साथ चार चोर गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल - Jharkhand news
कोडरमा के मरकच्चो थाना इलाके में पुलिस ने बिजली के पोल से तार चुराने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 13 बंडल तार के साथ एक वाहन भी जब्त किया है.
ये भी पढ़ें:रांची में पंजाब नेशनल बैंक के ATM से चोरी, मशीन काटकर चोरों ने उड़ाए पैसे
पुलिस ने चोरी के तार को गिरीडीह के चुंगलखार मध्य विद्यालय के पुराने भवन से जबंत किया है. गिरफ्तार चोरों के नाम जितेंद्र स्वर्णकार, महेंद्र सिंह, नवीन कुमार पांडेय, सरजू सिंह है. गिरफ्तार सभी चोर गिरीडीह के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों को जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि गिरोह के लोग जंगली इलाकों में बिजली के पोल पर लगे तार की चोरी किया करते थे, इसे लेकर मरकच्चो थाना में कांड दर्ज किया गया था और कांड के उद्भेदन को लेकर एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी की जिसके बाद चोरों की गिरफ्तारी हुई और उसके बाद चोरों के निशानदेही पर चोरी के तार बरामद हुए.