झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर चार दुकानें सील, पांच दुकानदारों पर FIR दर्ज

कोडरमा के झुमरी तिलैया में खुलेआम कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में कड़ी कार्रवाई करते हुए नगर प्रशासक कौशलेश कुमार ने चार दुकानों को सील कर दिया है.

4 shops sealed, FIR lodged against five shopkeepers in koderma
कोडरमा: 4 दुकानें सील, पांच दुकानदारों पर FIR दर्ज

By

Published : May 8, 2021, 10:44 AM IST

कोडरमा:कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे राज्य में 13 मई तक लॉकडाउन है. लोगों से अपील की जा रही है कि लोग घरों में रहें और सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन करें. वहीं, झुमरी तिलैया में खुलेआम कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन देखने को मिला, जिसके बाद कड़ी कार्रवाई की गई.

देखें पूरी खबर


इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी पर हेमंत सोरेन के ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोगों ने ली चुटकी, दोनों पर जमकर कसा तंज

एक तरफ जहां लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामानों के लिए दुकानें खोलने की अनुमति दी गयी है, वहीं झुमरी तिलैया के स्टेशन रोड, जैन गली, लोहानी गली में खुलेआम गैर जरूरी सामानों की दुकानें खुली रहती हैं और यहां दुकानदार कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. कोडरमा एसपी को सूचना प्राप्त हुई थी कि झुमरी तिलैया में गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और कुछ दुकानदार गैर जरूरी सामानों की दुकानें खोलकर सामानों की बिक्री कर रहे हैं. इसके बाद जिला प्रसाशन ने ऐसे दुकानदारों पर कड़ी कारवाई की है.

प्रशासन लगातार कर रहा कार्रवाई

दुकान खोलने वाले कुछ दुकानदारों को हिरासत में भी लिया गया है. झुमरी तिलैया नगर प्रशासक कौशलेश कुमार और तिलैया थाना प्रभारी के नेतृत्व में कई दुकानों को सील किया गया. नगर प्रशासक कौशलेश कुमार ने बताया कि 4 दुकानों को सील किया गया है और 5 दुकानदारों पर आपदा प्रबंधन एक्ट उल्लंघन को लेकर FIR दर्ज किया गया है.

कोडरमा उपायुक्त ने कल जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि लॉकडाउन में सख्ती बरती जाए, क्योंकि जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. उपायुक्त रमेश घोलप ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए थे. शहर के व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है, जो कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details