कोडरमा: तिसरी-सबेरा फाउंडेशन के चाइल्ड लाइन टीम ने कोडरमा स्टेशन से चार नाबालिग लड़कियों को पकड़ा है. सभी पकड़े गए नाबालिग लड़कियों को सीडब्लूसी को सौंप दिया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और सभी नाबालिग लड़कियों को दिल्ली बाल व्यापार के लिए ले जाया जा रहा था. वहीं, बाल व्यापार गिरोह के एक सदस्य भागने में सफल रहा तो एक बाल व्यपार गिरोह के सदस्य को पकड़ कर जीआरपी पुलिस को सौंपा गया है. इसके बाद बरामद लड़कियों ने पहचानने से इनकार कर दिया और बाद में उसे छोड़ दिया गया.
जानकारी के अनुसार, गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड के चार नाबालिग लड़कियों को बाल व्यपार गिरोह ने दिल्ली ले जा रहा था और इसकी सूचना मिलने पर तिसरी की सबेरा फाउंडेशन के चाइल्ड लाइन की टीम चकलमुंडा पहुंची. जहां से पता चला कि बाल व्यापार गिरोह के लोग चारों नाबालिग लड़कियों को कोडरमा स्टेशन लेकर गए हैं और वहीं से इन लड़कियों को ट्रेन के जरिये दिल्ली ले जाया जाएगा, जिसके बाद कोडरमा चाइल्ड लाइन को इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद कोडरमा स्टेशन पर चारों नाबालिग लड़कियों को बरामद कर लिया गया.