कोडरमा:ऑनलाइन खरीदारी करने वाली कंपनी स्नैपडील और शॉप क्लूज के लकी ड्रॉ कूपन के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का कोडरमा पुलिस ने पर्दाफाश किया. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से भारी मात्रा में नकली लकी ड्रॉ कूपन, ड्रॉ सर्टिफिकेट, ग्राहकों को लुभाने वाले पंपलेट, स्टांप, मुहर और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.
ठगी करने वाला गिरोह स्नैपडील और शॉप क्लूज कंपनी के नाम पर ऑनलाइन खरीदारी के बाद लकी ड्रॉ कूपन देकर लोगों के साथ फर्जीवाड़ा किया करता था. गिरोह का सदस्य ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहकों को पहले डाक के जरिए स्क्रैच कूपन भेजा करता था. उसके बाद जब ग्राहक उससे संपर्क करता था तो लकी कूपन में निकली राशि के एवज में गिरोह के सदस्य अलग-अलग किस्तों में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर हजारों रुपए अपने खाते में मंगवा लेते थे.