झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिटायर्ड डीआईजी पर सर्वे रोड के अतिक्रमण का आरोप, ग्रामीणों ने कहा- पद और पावर का दिखा रहे दबदबा - Koderma News

पूर्व डीआईजी पर ग्रामीणों ने सर्वे रोड के अतिक्रमण का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपने पद पर रहते हुए डीआइजी राजीव रंजन सिंह ने जबरन सर्वे रास्ता पर बाउंड्री का निर्माण लिया है. अब ग्रामीण प्रशासन से बाउंड्री को तोड़कर सर्वे रास्ता चालू करवाने की मांग कर रहे हैं.

encroachment of survey road in Koderma
encroachment of survey road in Koderma

By

Published : Jun 6, 2022, 2:06 PM IST

कोडरमा: रिटायर्ड डीआईजी राजीव रंजन सिंह पर ग्रामीणों ने सर्वे रास्ता का अतिक्रमण कर बाउंड्री निर्माण करने का आरोप लगाया है. दरअसल, कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र में स्थित आश्रम रोड में डीआईजी राजीव रंजन सिंह के परिजन काउंडिनया पब्लिक स्कूल का संचालन करते हैं और रिटायर्ड डीआईजी साहब इस स्कूल के एमडी है. इसी स्कूल में ग्रामीणों के सर्वे रोड को बाउंड्री के अंदर कर लिया गया है. ग्रामीण इसी का विरोध कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:विधायक सुदिव्य, उद्योगपति गुणवंत समेत 21 के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, SC-ST अत्याचार का आरोप

ग्रामीणों का आरोप:बता दें कि तकरीबन 15 से ज्यादा रैयतों को इस रोड के बन जाने से लाभ होगा और यह कच्ची सड़क बाउंड्री के दूसरी तरफ मेन रोड से जुड़ जाएगी. कागजातों के मुताबिक सरकारी अमीन की नापी के बाद 6 फीट चौड़े सर्वे रोड घोषित की गई है. एक तरफ यह सड़क खेतों से होते हुए, दूसरे गांव की ओर जाती है तो दूसरी तरफ यह सड़क परिजन काउंडिनया पब्लिक स्कूल पर आकर रुक जाती है, जबकि बाउंड्री के दूसरी तरफ पक्की सड़क है. विरोध कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि एसपी और डीआईजी के पद पर रहते हुए राजीव रंजन सिंह ने जबरन सर्वे रोड की जमीन को अपनी बाउंड्री के अंदर अधिग्रहित कर लिया है और अब सर्वे रोड को छोड़ने से मुकर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अपने पद और पावर का दबदबा दिखाकर उन्होंने सर्वे रोड पर स्कूल की बाउंड्री का निर्माण करवाया था और अब वह इस मुद्दे पर किसी से बात भी नहीं करना चाहते.

देखें पूरी खबर

डीआईजी के परिजन ने रखा अपना पक्ष: वहीं दूसरी तरफ रिटायर्ड डीआईजी राजीव रंजन सिंह के भतीजे संजीव सिंह ने बताया कि जिस वक्त स्कूल की बाउंड्री का निर्माण किया गया था. उस वक्त रास्ता नहीं हुआ करता था, बाद में ग्रामीणों के द्वारा रास्ते का निर्माण कर विरोध किया जा रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस बाउंड्री को तोड़कर सर्वे रास्ता चालू करवाने की मांग की है. लोगों को इस सर्वे रास्ता से न सिर्फ आवाजाही में फायदा होगा बल्कि आस-पास के ग्रामीण इस सर्वे रास्ता से अपने व्यावसायिक गतिविधियां भी संचालित कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details