झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमाः बिहार-झारखंड सीमा पर बालू लदे 5 ट्रक-हाइवा जब्त, नहीं थम अवैध कारोबार - कोडरमा में अवैध बालू का खेल जारी

कोडरमा में बिहार-झारखंड की सीमावर्ती क्षेत्र से बालू और गिट्टी का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. सतगावां थाना क्षेत्र के बिहार बॉर्डर दर्शन नाला के समीप बुधवार को एसपी एहतेशाम वकारिब के निर्देश पर अवैध ओवरलोड बालू लदे पांच ट्रक और हाइवा को जब्त किया गया है.

Five trucks loaded with illegal sand seized in koderma
ट्रक

By

Published : Aug 20, 2020, 3:48 AM IST

कोडरमा: इन दिनों बिहार-झारखंड की सीमा क्षेत्र से बालू और गिट्टी के अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा हैं. बिहार-झारखंड की सीमा स्थित सतगावां के दर्शन नाला के पास 5 गिट्टी और बालू लदे ट्रकों को जब्त किया गया है. दरअसल, कोडरमा जिला प्रशासन को इसकी सूचना लगातार मिल रही थी कि कोडरमा के बागीतांड चेक पोस्ट और सतगावां के इलाके इन दिनों बिना चालान और बिना नंबर की गाड़ियों से गिट्टी और बालू की सप्लाई की जा रही हैं.

डीसी की ओर से अधिकारिक पोस्ट

ऐसे में खनन माफिया करोड़ों रुपए राजस्व की चोरी कर रहे हैं, जिसके बाद कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप की ओर से एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम में सतगावां अंचलाधिकारी और सतगावां थाना प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए दर्शन नाला के पास बिहार भेजे जा रहे गिट्टी और बालू लदे 5 ट्रकों को जब्त किया गया. इन वाहनों के चालक को गिरफ्तार किया गया हैं. कोडरमा पुलिस इन वाहन चालकों से यह जानने में जुटी हैं कि इन अवैध कारोबार में कौन-कौन लोग शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में हो रहा सुधार, फिलहाल वेंटिलेटर पर

वहीं 2 ओवरलोड हाइवा स्टोन चिप्स अवैध रूप से जा रहे बिहार को भी प्रखंड प्रशासन ने धर दबोचा और हाइवा को भी सतगावां थाना लाया गया है. बताया जाता है कि हाइवा में जा रहे ओवरलोड स्टोन चिप्स का कागजात नहीं रहने के कारण पकड़ा गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पकड़े गए वाहन चालकों और वाहन मालिकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. कोडरमा बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित है और कोडरमा के कई इलाके बिहार की सीमा के नजदीक हैं. उन इलाकों से शराब, गिट्टी, बालू समेत कई तरह के अवैध कारोबार किये जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details