कोडरमाः जिले के झुमरीतिलैया के शिव वाटिका में आयोजित राज्यस्तरीय योग चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में पहुंची जमशेदपुर की अनुष्का कर्मकार ने एशियन योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में लगातार पांच बार गोल्ड मेडल हासिल की.
यह भी पढ़ें- रांची के कांके से 5 बच्चे लापता, तलाश में जुटे पुलिस और परिजन
बचपन में अस्थमा से थी पीड़ित
सफलता जितनी चमक बिखेरती है, उसके पीछे की मेहनत और कहानी बयां करती है. कम ही लोग यह जानते होंगे कि 15 साल की अनुष्का कर्मकार बचपन में अस्थमा की बीमारी से परेशान थी और इस बीमारी को दूर करने के लिए उसने योगा को अपनाया. लगातार मेहनत और प्रैक्टिस के बदौलत अनुष्का ने न सिर्फ अस्थमा की बीमारी पर विजय हासिल की बल्कि योगा चैंपियनशिप के जरिये राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना और राज्य का परचम लहराया. राष्ट्रीय पुरस्कारों के अलावा अनुष्का एशियन योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के पांच अलग-अलग कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं. अनुष्का को योगा चैंपियनशिप के आसन, आर्टिस्टिक योग, सोलो, आर्टिस्टिक पेयर और फ्री फ्लो योगासन में महारथ हासिल है.
अनुष्का ने बताया कि योग न सिर्फ इंसान को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत करता है, बल्कि कई बीमारियों का इलाज सिर्फ योग से ही संभव है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने आए प्रतिभागियों को संदेश देते हुए अनुष्का कर्मकार ने कहा कि नियमित प्रैक्टिस और कड़ी मेहनत से कोई भी योग के क्षेत्र में बेहतर मुकाम हासिल कर सकता है.