कोडरमा: तिलैया पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के प्रेमी ने पहले तो उसे झांसे में लिया फिर उसके बाद अपने एक दोस्त के घर मे बुलाया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें:क्या होता है डिजिटल रेप?, कहां हुआ ऐसा दुस्साहस? जानिए
पीड़ित लड़की का कहना है कि उसके के प्रेमी ने उसे झांसा देकर अपने एक दोस्त के घर बुलाया. प्रेमी के बुलाने पर जब लड़की उसके बताए घर में पहुंची तो उसका प्रेमी अपने कई दोस्तों के साथ वहां मौजूद था. यहां पर पहले तो लड़की के प्रेमी ने उसके साथ दुष्कर्म किया फिर उसे अपने दोस्तों को सौंप दिया. पीड़िता का कहना है कि उसने बचने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नाकाम रही.
दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़ित का प्रेमी और उसके दोस्त उसे को बदहवास स्तिथि में छोड़कर फरार हो गए. इधर जब पीड़िता को होश आया तो वह किसी तरह तिलैया थाना पहुंची और पूरी वारदात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद तुरंत पीड़ित का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया और उसके बयान पर वारदात को अंजाम देने वाले 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.