कोडरमा:तिलैया थाना क्षेत्र के विद्यापुरी में बुधवार को अचानक से एक घर में आग लग गई. आग की लपटें देखकर चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
कोडरमा में एक घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सारा सामान जलकर राख - फायर ब्रिगेड
कोडरमा के विद्यापुरी में शॉर्ट सर्किट होने से एक घर में आग लग गई. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.
इसे भी पढ़ें-रांची: कोविड टेस्ट ने बढ़ाई नागरिकों की परेशानी, निजी लैब्स के नंबर मिल रहे स्विच ऑफ
हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि जब तक आग बुझी, घर में रखा सारा सामान राख हो चुका था. पीड़ित पिंटू कुमार ने बताया कि सुबह से बिजली नहीं थी और शाम को जैसे ही बिजली आई, शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई. हादसे के वक्त वो घर पर नहीं था. लेकिन आग लगने की सूचना पर वो घर पहुंचा. जिसके बाद दमकल कर्मियों को घटना की सूचना दी. पीड़ित ने बताया कि इस अगलगी की घटना में घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है.