कोडरमा: जिले के डोमचांच स्थित गोरियाडीह में जंगल में अचानक आग लग गई. इस अगलगी की वजह से जंगल के निकट कई एकड़ में लगी अरहर की फसल जलकर खाक हो गई.
कोडरमा में जंगल में लगी आग, कई एकड़ में लगी अरहर की फसल जलकर खाक - कोडरमा में अरहर की फसल जलकर राख
कोडरमा के गोरियाडीह में जंगल में अचानक आग लग गई. इस अगलगी की वजह से कई एकड़ में लगी अरहर की फसल जलकर खाक हो गई.
कोडरमा में जंगल में लगी आग
ये भी पढ़ें-सुड़नी गांव में लगी भीषण आग, 30 घर जलकर खाक
अगलगी की सूचना किसानों ने कृषक मित्र कैलाश साव को दी है और फसल की हुई नुकसान का मुआबजा दिलाने की गुहार लगाई है. किसानों ने कहा कि उनलोगों ने कर्ज लेकर अरहर की खेती की थी, जो जलकर खाक हो गया. किसानों ने जिला प्रशासन से नुकसान का मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है. इस संबंध में गोरियाडीह गांव के कृषक मित्र कैलाश साव और सहयोगी उद्यान मित्र भुनेश्वर दास ने इस घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दे दी है.