कोडरमा:झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही चुनाव की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं. झारखंड में विधानसभा चुनाव 5 चरणों में होंगे वहीं तीसरे चरण में 12 दिसंबर को कोडरमा विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी देने के लिए कोडरमा जिला मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया.
81 सेक्टर और 16 कोषांग का किया गया है गठन
कोडरमा विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या तकरीबन तीन लाख 31 हजार 829 है. वहीं 12 दिसंबर को कोडरमा विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव के सफल संचालन को लेकर 81 सेक्टर और 16 कोषांग का गठन किया गया है. विधानसभा चुनाव के संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. चुनाव के संचालन के लिए सभी कोषांगों को एक्टिवेट कर दिया गया है और सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें: बोकारो में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं, BJP विकास, हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के मुद्दों पर लड़ेगी चुनाव: बिरंचि नारायण