झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेटे की मौत के बाद पिता ने किया चक्का जाम, स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग - बेटे की मौत के बाद पिता ने कोडरमा- गिरिडीह मुख्य मार्ग जाम

सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए सतगावा प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था. यहां व्यवस्थाओं में हुई कमी के कारण युवक को जल्द इलाज नहीं मिल सका, जिसके कारण युवक की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक के पिता ने सैकड़ों ग्रामीणो के साथ मिलकर कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है और स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की.

road blocked
स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर किया सड़क जाम

By

Published : Jun 18, 2020, 4:19 PM IST

कोडरमा: सड़क दुर्घटना में हुई बेटे की मौत को लेकर पिता ने कोडरमा जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को लेकर आंदोलन किया है. बता दें, कोडरमा के सतगावा में मंगलवार शाम सड़क दुर्घटना में घायल बेटे की मौत के बाद पिता ने सैकड़ो ग्रामीणों के साथ कोडरमा- गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है और स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि मंगलवार शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से खुट्टा गांव निवासी राजा कुमार बुरी तरह से घायल हो गया था, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में सतगावा प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां अव्यवस्थाओं का आलम होने के कारण समुचित इलाज नहीं मिल पाया. साथ ही वहां के एक निजी नर्सिंग होम में भी युवक को इलाज नहीं मिल पाया और रिम्स जाने के क्रम में युवक ने दम तोड़ दिया. इसी घटना को लेकर सतगावां के लोग आक्रोशित हैं और कोडरमा- गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है.

पढ़ें:गणेश हांसदा की शहादत बेकार नहीं जाएगी, चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा: डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी

सड़क दुर्घटना में मारे गए युवक राजा कुमार के पिता भागीरथ विश्वकर्मा की अगुवाई में लोगों ने प्रखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आंदोलन छेड़ दिया है और गुरुवार की सुबह से ही लोग मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. धरने पर बैठे मृत युवक के पिता भागीरथ विश्वकर्मा का कहना है कि प्रखंड में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का बुरा हाल है और इसी अव्यवस्था के कारण उनके बेटे को बचाया नहीं जा सका. अगर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था होती तो उनका बच्चा बच गया होता.

मृतक के पिता भागीरथ विश्वकर्मा ने लोगों से आवाहृन किया है कि जो घटना उनके बच्चे के साथ हुई है प्रखंड के दूसरे बच्चों के साथ ना हो. इसलिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए उनका सहयोग करें. विरोध प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित महिलाओं ने हाथों में सरकारी डॉक्टरों का पुतला लेकर प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details