झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: कृषि आशीर्वाद योजना की दूसरी किस्त किसानों के मिली, DBT के माध्यम से सीधे खाते में पहुंचे पैसे - कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप

कोडरमा में कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 4 करोड़ 19 लाख रुपए दूसरे किस्त की राशि किसानों को हस्तांतरित की गई. इस योजना के तहत अब तक राज्य के 77 हजार 460 किसान लाभान्वित हो चुके है. वहीं, किसानों ने योजना की तारीफ करते हुए कहा कि अब हमें किसी से पैसे लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

कोडरमा में कृषि आशीर्वाद योजना

By

Published : Oct 24, 2019, 9:31 AM IST

कोडरमा: जिले में कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों के खाते में दूसरे किस्त की राशि हस्तांतरित की गई. इस मौके पर बिरसा सांस्कृतिक सभागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

देखें पूरी खबर

आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता और कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप मौजूद रहे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आए महिला और पुरुष किसानों के बीच कृषि आशीर्वाद योजना के तहत राशि हस्तांतरण से जुड़ा प्रमाण पत्र भी सौंपा गया. योजना के तहत अब तक 77 हजार 460 किसान लाभान्वित हो चुके हैं. इससे पहले 18 करोड़ 25 लाख रुपये किसानों को प्रथम किस्त के रुपए दी जा चुकी है, जबकि बुधवार को दूसरे किस्त के तहत 4 करोड़ 19 लाख रूपए डीबीटी के जरिए किसानों के खाते में राशि हस्तांतरित की गई.

मौजूद अतिथि

इस मौके पर मौजूद किसानों ने इस योजना को किसानों के लिए सबसे बेहतर और फायदेमंद योजना बताते हुए कहा कि उन्हें सेठ, साहूकार से कर्ज लेने की आवश्यकता नहीं है. खाते में पैसे रहने पर वे कभी भी खाद, बीज और यूरिया की खरीदारी कर सकते हैं.

ये भी देखें- रांची: दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन रांची मंडल का रेलवे निजीकरण को लेकर प्रदर्शन

वहीं, महिला किसानों ने भी दूसरे किस्त की राशि मिलने पर सरकार की सराहना करते हुए कहा कि अब उन्हें कृषि कार्य में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. कार्यक्रम में मौजूद उपायुक्त रमेश घोलप ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 77 हजार 460 किसानों को इससे लाभान्वित किया जा चुका है और आगे भी यह प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से किसान सशक्त और आत्मनिर्भर बनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details