झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

निजी क्लीनिक में प्रसव के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने की तोड़फोड़ - कोडरमा में निजी क्लीनिक में हंगामा

कोडरमा के निजी क्लीनिक की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. ताजा मामला तिलैया थाना क्षेत्र के पार्वती क्लीनिक का है. जहां चलकुसा निवासी 22 वर्षीय रानी देवी की इलाज के दौरान प्रसव के बाद मौत हो गई. इसके बाद परिजनों का गुस्सा अस्पताल प्रबंधन पर फूट पड़ा. परिजनों ने क्लीनिक में तोड़फोड़ कर दी. पुलिस के जवानों से भी परिजन उलझ गए. घंटों एनएच-31 जाम रहा.

Family Ruckus after death of patient in private clinic koderma, Ruckus in private clinic in Koderma, Ruckus in Koderma, कोडरमा में निजी क्लीनिक में महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, कोडरमा में निजी क्लीनिक में हंगामा, कोडरमा में हंगामा
निजी क्लीनिक में तोड़फोड़

By

Published : Oct 8, 2020, 9:13 PM IST

कोडरमा: निजी क्लीनिक की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. ताजा मामला तिलैया थाना क्षेत्र के पार्वती क्लीनिक का है. जहां चलकुसा निवासी 22 वर्षीय रानी देवी की इलाज के दौरान प्रसव के बाद मौत हो गई. इसके बाद परिजनों का गुस्सा अस्पताल प्रबंधन पर फूट पड़ा.

देखें पूरी खबर

क्लीनिक में जमकर हंगामा

आक्रोशित परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा मचाया और अस्पताल में तोड़फोड़ की. इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने एनएच-31 पर भी प्रदर्शन किया. जिसके कारण तकरीबन 1 घंटे तक एनएच-31 पर जाम लगा रहा और गाड़ियों की आवाजाही बंद रही. बाद में पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद लोगों को शांत कराया गया और एनएच पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू करवाई गई.

ये भी पढ़ें-अंधविश्वास में वृद्ध महिला की हत्या, पति पर भी हमला

महिला की मौत के बाद बवाल

दरअसल, चलकुसा की रहने वाली रानी देवी को गुरुवार सुबह प्रसव के लिए स्थानीय पार्वती क्लीनिक में भर्ती कराया गया था और महिला ने दो बच्चों को जन्म भी दिया. बाद में महिला को खून की कमी हो गई और परिजन ब्लड लेकर वापस जब अस्पताल लौटे तो उन्हें मालूम चला की महिला की मौत हो चुकी है. इस दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चे को जन्म देने के बाद ही महिला की मौत हो गई थी और बिल बढ़ाने के नाम पर महिला को अस्पताल में रखा गया था.

ये भी पढ़ें-देवघरः सीएम सोरेन के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी, एफआईआर दर्ज

पुलिस बलों की तैनाती

दूसरी तरफ हंगामा को देखते हुए एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद भी मौके पर पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन और परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली. एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की हालत धीरे-धीरे बिगड़ती रही और उसकी मौत हो गई. दूसरी तरफ आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ भी की. इस दौरान परिजनों की ओर से अस्पताल में पथराव भी किया गया, जिसमें पुलिस जवान अरविंद कुमार समेत कई लोगों को चोट आई है. फिलहाल इस घटना को लेकर अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी जुटी हुई है. घटना को लेकर आक्रोशित परिजनों ने पुलिस के साथ भी हाथापाई की और पुलिस को जमकर खरी-कोटि सुनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details