झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में नकली पुलिस बनकर की 66 हजार की चोरी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस - कोडरमा न्यूज

कोडरमा में नकली पुलिस बनकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. नकली पुलिस ने एक व्यक्ति का बैग चेक किया और इसी दौरान 66 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

theft incident in Koderma
कोडरमा में नकली पुलिस बनकर की 66 हजार की चोरी

By

Published : Feb 17, 2022, 10:50 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 11:12 PM IST

कोडरमा: जिले में दिन प्रतिदिन अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. स्थिति यह है कि अपराधी दिनदहाड़े नकली पुलिस बनकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. ताजा मामला तिलैया थाना क्षेत्र के रांची पटना रोड स्थित सामंतो काली मंदिर के पास की है. यहां दो अपराधियों ने शहर के बीचोंबीच पुलिस बनकर लोगों के बैग चेकिंग करने लगे. इस दौरान एक व्यक्ति के बैग से 66 हजार रुपये की चोरी कर ली. घटना की सूचना के बाद तिलैया पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके.

यह भी पढ़ेंःकोडरमा के मेडिकल दुकानों में छापेमारी, झोला छाप डॉक्टर को भेजा गया जेल

पीड़ित व्यक्ति बिहार के रजौली के अशोक सिन्हा है. उन्होंने कहा कि व्यपारियों से बकाया राशि वसूलने आए थे. इस दौरान सामंतो काली मंदिर के समीप मुख्य सड़क पर दो लोग खुद को पुलिस बताकर सिविल ड्रेस में बैग चेक करने लगे. इसी दौरान बैग में रखे 66 हजार लेकर वे फरार हो गए. उन्होंने कहा कि बैग से रुपये चोरी की जानकारी तब मिली, जब दूसरे दुकान में रुपए कलेक्शन करने पहुंचे तो पैसे गायब दिखे.

देखें पूरी खबर

2 दिन पहले मंगलवार को झुमरी तिलैया शहर के मुख्य बाजार झंडा चौक के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा के पास से अपराधियों ने एक व्यक्ति के स्कूटी की डिक्की से 4 लाख रुपये की चोरी कर ली थी. इसके साथ बुधवार को डोमचांच बाजार में अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर 49 हजार रुपये की चोरी कर ली है.

Last Updated : Feb 17, 2022, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details