कोडरमा: जिले के डोमचांच थानाक्षेत्र के बेलाटांड़ जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. 23 सितंबर को इसी जंगल से एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में जिलेटिन पावर जेल बरामद किया गया था और उसी पिकअप वैन के चालक कि निशानदेही पर डोमचांच के गोदहर गांव में विस्फोट का जखीरा बरामद किया गया है.
विस्फोटक बरामद
एक मकान से 10 पेटी जिलेटिन पावर जेल, 29 बंडल इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किया गया है. जिस घर से विस्फोटक बरामद किया गया है उसके मकान मालिक महेश मेहता और तारकेश्वर मेहता के खिलाफ अवैध विस्फोटक भंडारण और व्यापार का मामला दर्ज किया गया है.