कोडरमा: जिले के श्रम कल्याण परिसर में आज दांतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेला में कई स्कूल कॉलेजों के अलावा विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के 31 स्टाल लगाए गए हैं. इसके माध्यम से तकरीबन 1500 से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. इस रोजगार मेले में अधिकांश कंपनियों के अलावा स्कूल और कॉलेज स्थानीय है. ऐसे में यहां रोजगार पाने में युवाओं की खासी दिलचस्पी दिख रही है.
कोडरमा में हुआ रोजगार मेला का आयोजन, स्थानीय युवाओं को नौकरी दिलाना लक्ष्य
स्थानीय लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से कोडरमा के झुमरी तिलैया स्तिथ श्रम कल्याण परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस मेला में कोडरमा जिले की औधोगिक कंपनियों के अलावे विभिन्न शिक्षण संस्थाओं ने युवाओं का सेलेक्शन किया है.
श्रम नियोजन प्रशिक्षण और कौशल विभाग के द्वारा जिला नियोजनालय के तहत यह रोजगार मेला आयोजित किया गया है. कंपनियों के प्रतिनिधि अपनी-अपनी जरूरतों के हिसाब से अभ्यर्थियों का आवेदन ले रहे हैं. आवेदन के बाद अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जा रहा है. इसके बाद उनका चयन भी किया जा रहा है.
12 हजार से लेकर 75 हजार प्रतिमाह तक मिलेगा वेतन:रोजगार मेला में न्यूनतम अहर्ता आठवीं पास निर्धारित की गई है. इसमें चयनित अभ्यर्थियों को 12 हजार से लेकर 75 हजार प्रतिमाह तक के रोजगार यहां उपलब्ध कराए जा रहे हैं. रोजगार मेला में आए युवाओं ने कहा कि अधिकांश कंपनियों के स्थानीय होने के कारण उन्हें काफी फायदा मिल रहा है. इस तरह के आयोजन से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध हो पा रहा है. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सरकार के निर्देश पर यह मेला आयोजित किया गया है. इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा और युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी.