झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में लगातार बढ़ रही हैं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, एक की मौत - कोडरमा में कोरोना के नए मामले

कोडरमा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. शनिवार को कोडरमा से 11 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

Corona positive new cases in Koderma, कोडरमा में नए मरीज
कोडरमा सदर अस्पताल

By

Published : May 24, 2020, 10:20 PM IST

कोडरमा: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. शनिवार को कोडरमा से 11 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोडरमा में मरीजों की कुल संख्या 26 हो गयी है.

एक संदिग्ध की हुई मौत, रिपोर्ट पॉजिटिव

21 मई को सदर अस्पताल कोडरमा के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संदिग्ध की मौत हो गयी थी. उसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आयी. मृतक मरकच्चो प्रखंड के जामु का रहने वाला था. उक्त मरीज मुंबई से अपने घर मरकच्चो लौटा था. उसके बाद उसे मरकच्चो के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था, जिसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी तो उसे सदर अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया.

ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

वहीं शनिवार को जिन 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं उसमें एक कि मौत हो चुकी है और 9 लोग जयनगर प्रखंड के रहने वाले और एक कोडरमा प्रखंड के चाराडीह का रहने वाला बताया जा रहा है. ये सभी लोग प्रवासी हैं और विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहें थे, जिन्हें कोविड 19 अस्पताल होली फैमिली में शिफ्ट करा दिया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग इन लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुटा हैं. जयनगर में जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, वे लोग प्रवासी मजदूर हैं और मुंबई और चेन्नई से अपने घर लौटे थे.

और पढ़े - झारखंड के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह का निधन, राहुल गांधी, सीएम हेमंत समेत कई नेताओं ने जताया शोक

जानकारी के अनुसार बीती रात एक बार फिर डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल जयप्रकाश हॉस्पिटल में एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गयी है. वह कोडरमा के सतगामा प्रखंड के रहने वाला था. उसे सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी जिसके बाद उसे डेडिकेटेड कोविड अस्पताल जयप्रकाश हॉस्पिटल में आइसीयू में रखा गया था. इधर एक बार फिर कोरोना संदिग्ध की मौत ने कोडरमा स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details