झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ चलाया अभियान, 27 लोगों पर कार्रवाई करते हुए वसूले 3.76 लाख - Jharkhand news

कोडरमा विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए छापेमारी की और 27 लोगों के खिलाफ प्राथतमिकी दर्ज करते हुए 3 लाख 76 हजार रुपए का जुर्माना लगाया.

electricity theft in Koderma
electricity theft in Koderma

By

Published : Jun 24, 2022, 9:56 PM IST

कोडरमा: जिले के विभिन्न इलाकों में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान झुमरी तिलैया, कोडरमा और डोमचांच में 103 जगहों पर छापेमारी कर 27 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. विद्युत विभाग ने इन सभी के विरुद्ध अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसके अलावा इन लोगों पर कुल तीन लाख 76 हजार 206 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

ये भी पढ़ें:पलामू में बिजली चोरी करने वाले 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, 1.23 लाख का लगा जुर्माना

विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि झुमरी तिलैया में सहायक अभियंता विजय प्रसाद महतो के नेतृत्व में गठित टीम ने 33 जगहों पर छापेमेरी की गई. इस दौरान 10 लोगों को विद्युत चोरी करते पाए जाने पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इन लोगों पर एक लाख 76 हजार 334 रुपया का जुर्माना भी लगाया गया है. वहीं कोडरमा में सहायक अभियंता अभिषेक कुमार ने 31 जगह पर छापेमारी कर 9 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इन लोगों पर 97 हजार 872 रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

जबकि डोमचांच में सहायक अभियंता पंकज कुमार के द्वारा 39 जगह पर छापेमारी की गई. इस दौरान 8 लोगों पर एक लाख दो हजार रुपया का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है. विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार सिंह ने सभी बकायेदारों से जल्द से जल्द बिजली बिल जमा करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details