कोडरमा: जिले के चंदवारा में ड्यूटी के दौरान 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से विद्युत विभाग के बिजली मिस्त्री शंकर सिंह की मौत हो गई. संविदा पर कार्यरत बिजली मिस्त्री शंकर सिंह की मौत के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी विभाग की ओर से किसी तरह की पहल नहीं की गई है, जिसके कारण नाराज शंकर सिंह के परिजनों और स्थानीय लोगों ने महतो आरा के पास एनएच 31 पर विरोध प्रदर्शन किया. लगभग ढाई घंटे तक एनएच 31 पर आवागमन ठप रहा. लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
इसे भी पढे़ं: कोडरमा में जमीन के विवाद में चचेरे भाई की हत्या, मारपीट के बाद पत्थरबाजी
घटना से आक्रोशित लोग एनएच 31 पर बिजली मिस्त्री शंकर सिंह के शव के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि तार खींचने के लिए पोल पर चढ़े एक मिस्त्री को करंट लगना घोर लापरवाही है. सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि बिजली मिस्त्री शंकर सिंह घर में इकलौता कमाने वाला था, उसके भरोसे ही परिवार चलता था. उन्होंने प्रशासन से बिजली मिस्त्री के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.
मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन