कोडरामा: उम्र के जिस पड़ाव पर लोगों के हौसलों के साथ ही उनके घुटने जवाब देने लगते हैं. उस उम्र में एक बुजुर्ग दंपति पानी बचाओ वृक्ष लगाओ और सामाजिक सद्भाव का संदेश लेकर भारत भ्रमण पर निकला है. मोटरसाइकिल पर निकले बुजुर्ग दंपति शनिवार को कोडरमा पहुंचे.
बाइक राइडर मोहनलाल चौहान और उनकी पत्नी लीला बेन गुजरात के बड़ौदा जिले के रहने वाले हैं. 10 फरवरी से यह बुजुर्ग दंपति कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत भ्रमण पर निकले हैं. 1974 मॉडल की बुलेट से मोहनलाल चौहान अबतक 16000 किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं. मोहनलाल चौहान की पत्नी लीला बेन का कहना है कि अगर जज्बा और जुनून हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखती. लीला बेन की मानें तो भारत भ्रमण की यात्रा के दौरान उन्हें भारत की अलग-अलग सभ्यता और संस्कृति से जुड़े लोगों से मिलने का मौका मिल रहा है.