झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा के पर्यटन स्थलों के बहुरेंगे दिन, जिला प्रशासन ने सजाने संवारने की बनाई रणनीति

कोडरमा जिला प्रशासन जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर कोशिश कर रही है. यही वजह है कि अब तिलैया डैम, वृंदाहा जलप्रपात, घोड़सीमर धाम, पेट्रो जलप्रपात, चंचालिनी धाम समेत अन्य पर्यटक स्थलों को संवारने की कोशिश की जा रही है.

promote the tourism of Koderma
promote the tourism of Koderma

By

Published : Sep 23, 2021, 4:56 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 7:03 PM IST

कोडरमा: जिले के पर्यटक स्थलों को लो कॉस्ट और नो कॉस्ट पर सजाने संवारने की कवायद शुरू हो गई है. जिले के तिलैया डैम, वृंदाहा जलप्रपात, घोड़सीमर धाम, पेट्रो जलप्रपात, चंचालिनी धाम समेत अन्य पर्यटक स्थलों को खूबसूरत बनाने के लिए और पर्यटकों को लुभाने के लिए जिला प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है.

इन पर्यटक स्थलों को सजाने संवारने में स्थानीय लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है इसके अलावा समितियों के माध्यम से इन पर्यटक स्थलों की देखभाल भी की जाएगी इसके साथ ही जरूरत पड़ी तो इन पर्यटक स्थलों पर आने के लिए लोगों से न्यूनतम शुल्क भी वसूला जाएगा. ताकि जिले के तमाम पर्यटक स्थलों का मेंटेनेंस होता रहे. तिलैया डैम में डीवीसी के अधिकारियों के सहयोग से मामूली बदलाव किया जाएगा और प्रकृति खूबसूरती को निखारने के साथ-साथ पर्यटकों को लुभाने के लिए भी कई कदम उठाए जा रहे हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:Incredible Jharkhand: शिमला से लेकर लंदन तक सबकुछ है झारखंड में!

उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि स्थानीय लोगों की सहभागिता के साथ जिले के तमाम पर्यटक स्थलों को सजाने संवारने की कवायद शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि कोडरमा राज्य के खूबसूरत जिलों में एक है और यहां प्रकृति का दिया हर कुछ है. मामूली बदलाव कर इन पर्यटक स्थलों को और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है. कोडरमा में कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं जो अपनी खूबसूरती से लोगों को आकर्षित करते हैं. लेकिन इन पर्यटक स्थलों तक पहुंचने के लिए लोगों को दुर्गम रास्तों से गुजरना पड़ता है, साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों को काफी परेशानी होती है. ऐसे में जिला प्रशासन ने इन पर्यटक स्थलों को सजाने संवारने की कयावद शुरू कर दी है ताकि यहां आने वाले सैलानियों को किसी प्रकार को कोई परेशानी न हो.

Last Updated : Sep 23, 2021, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details