कोडरमा: जिले के पर्यटक स्थलों को लो कॉस्ट और नो कॉस्ट पर सजाने संवारने की कवायद शुरू हो गई है. जिले के तिलैया डैम, वृंदाहा जलप्रपात, घोड़सीमर धाम, पेट्रो जलप्रपात, चंचालिनी धाम समेत अन्य पर्यटक स्थलों को खूबसूरत बनाने के लिए और पर्यटकों को लुभाने के लिए जिला प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है.
इन पर्यटक स्थलों को सजाने संवारने में स्थानीय लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है इसके अलावा समितियों के माध्यम से इन पर्यटक स्थलों की देखभाल भी की जाएगी इसके साथ ही जरूरत पड़ी तो इन पर्यटक स्थलों पर आने के लिए लोगों से न्यूनतम शुल्क भी वसूला जाएगा. ताकि जिले के तमाम पर्यटक स्थलों का मेंटेनेंस होता रहे. तिलैया डैम में डीवीसी के अधिकारियों के सहयोग से मामूली बदलाव किया जाएगा और प्रकृति खूबसूरती को निखारने के साथ-साथ पर्यटकों को लुभाने के लिए भी कई कदम उठाए जा रहे हैं.