झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा पुलिस की पहल, ग्रामीण परिवेश के बच्चों को कराया शैक्षणिक भ्रमण - कोडरमा पुलिस की पहल

कोडरमा में पुलिस ने बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. इसके साथ ही बच्चों में पुलिस के प्रति दोस्ती का भाव बनाने के मद्देनजर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

educational tour for children in koderma
educational tour for children in koderma

By

Published : Oct 5, 2020, 1:05 PM IST

कोडरमा: लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 6 महीने से ज्यादा समय से घरों में रहकर ऊब चुके बच्चों को कोडरमा पुलिस की ओर से शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. इसके साथ ही बच्चों में पुलिस के प्रति दोस्ती का भाव बनाने के मद्देनजर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ग्रामीण परिवेश के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सोमवार को तिलैया डैम, सैनिक स्कूल समेत अन्य ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू कराया गया और उनके महत्व बच्चों को बताया गया. इसके साथ ही बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के दौरान पिकनिक का माहौल दिया गया.

देखें पूरी खबर

कई इलाकों का दौरा कराया गया

कोडरमा पुलिस की ओर से सरकारी गाड़ी में बच्चों को कई इलाकों का दौरा कराया गया और बच्चों के बीच खाने पीने के सामान भी बांटे गए. मौके पर मौजूद बच्चों ने कहा कि लॉकडाउन में घर में रहकर वे बोर हो चुके थे, लेकिन कोडरमा पुलिस की इस पहल से उनमें एक नई जान आई है. इसके साथ ही ऐतिहासिक धरोहरों को जाने का मौका भी मिला है. बच्चों ने कहा कि 6 महीने से अधिक समय से स्कूल बंद है और इस तरह से घूमते-फिरते हुए पढ़ाई करना एक अलग बात है. इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें काफी मजा भी आ रहा है.

ये भी पढ़ें:बाबा मंदिर को लेकर 8 अक्टूबर को जारी होगी नई गाइडलाइन, पुरोहितों ने सरकार से की ये अपील

कोविड-19 के निर्देशों का अनुपालन

बच्चों के शैक्षणिक भ्रमण के दौरान कोविड-19 के निर्देशों का अनुपालन भी किया जा रहा है. मास्क लगाकर शारीरिक दूरी के साथ बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर निकले. मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण पर इन बच्चों को ले कर जाने से बच्चों का पुलिस के प्रति नजरिये में भी बदलाव आया है और कोरोना संक्रमण के बीच बच्चों को एक अलग माहौल मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details