ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी, आधा दर्जन दवा दुकानें सील, दुकानदारों में हड़कंप - Hindi News Updates

कोडरमा में बगैर लाइसेंस संचालित दवा दुकान और अवैध रूप से खोले गए दवा गोदाम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पिछले 3 दिनों की कार्रवाई में तकरीबन आधा दर्जन दवा दुकानें सील कर दी गई है. इन दुकानों से बड़े पैमाने पर एक्सपायरी और प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की गई है.

Drug inspector raided in Koderma
Drug inspector raided in Koderma
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 12:33 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 1:33 PM IST

कोडरमा: कोडरमा में बगैर लाइसेंस संचालित दवा दुकान और अवैध रूप से खोले गए दवा गोदाम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पिछले 3 दिनों की कार्रवाई में तकरीबन आधा दर्जन दवा दुकानें सील कर दी गई है. इन दुकानों से बड़े पैमाने पर एक्सपायरी और प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की गई है.

यह भी पढ़ें:धनबाद में अवैध लोहा गोदाम पर पुलिस की छापेमारी, भारी मात्रा में स्क्रैप बरामद

इस कार्रवाई के लिए ड्रग इंस्पेक्टर अर्चना खलखो की अगुवाई में विशेष टीम का गठन किया गया है. टीम ने गौरी शंकर मोहल्ला में कई दवा दुकानों और गोदामों का मुआयना किया. इस दौरान टीम ने दुकान और गोदाम में मौजूद दवा के स्टॉक का मिलान किया. कोडरमा में ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी की खबर सुन दवा दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. ड्रग इंस्पेक्टर अर्चना खलखो ने कहा कि कई दवा दुकानों के लाइसेंस रिन्यूअल नहीं हुए हैं, जबकि कई दुकानों के गोदाम बगैर अनुमति के चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि बगैर लायसेंस के संचालित दवा दुकानों और गोदाम संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Drug inspector raided in Koderma

दो दिन पहले भी कोडरमा एसडीओ ने दवा दुकानों और अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में छापेमारी की थी और बिना डॉक्टर के संचालित अल्ट्रासाउंड क्लीनक पर कार्रवाई करते हुए दो अल्ट्रासाउंड क्लीनक को सील कर दिया था. वहीं, एक घर में रखे अवैध दवा की खेप भी पकड़ी गई. उसी को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर की अगुवाई में टीम का गठन किया गया है, जो जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

Last Updated : Feb 12, 2022, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details