कोडरमा:बरकाकाना-हजारीबाग रेल लाइन पर जल्द ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अनिल मिश्र ने गुरुवार को कोडरमा-बरकाकाना रेल लाइन का निरीक्षण किया और जल्द ही इस रूट में पैसेंजर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की बात कही.
60 से बढ़कर 100 किमी प्रति हो जाएगी रफ्तार
धनबाद रेलमंडल के डीआरएम अनिल मिश्र कोडरमा स्टेशन के निरीक्षण के दौरान रेल अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश देते हुए बरकाकाना-हजारीबाग रूट की बाकी बचे कामों को जल्द पूरा करने को कहा है. कोडरमा स्टेशन पहुंचने के बाद डीआरएम ने स्टेशन के साउथ साइड का निरीक्षण किया और स्टेशन परिसर के बाहरी दिशा में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश अधिकारियों को दिए. इस दौरान डीआरएम ने पार्किंग, आरपीएफ बैरक, वेटिंग रूम और आरक्षण काउंटर का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद डीआरएम अनिल मिश्र ने बताया कि बरकाकाना से कोडरमा तक रेल लाइन का निरीक्षण किया गया है. फिलहाल, इस ट्रैक पर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, जिसे अब बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे किया जाएगा.