झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा-बरकाकाना रेल लाइन पर अब 100 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी पैसेंजर ट्रेन, डीआरएम ने किया निरीक्षण - पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन.

धनबाद रेलमंडल के डीआरएम अनिल मिश्र ने गुरुवार को कोडरमा-बरकाकाना रेल लाइन का निरीक्षण किया और इस रूट के सभी स्टेशनों का जाजया लिया. इस दौरान डीआरएम ने बताया कि इस रूट पर जल्द ही 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पैसेंजर ट्रेनें दौड़ेंगी. वहीं, कोडरमा स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज भी लगाया जाएगा.

निरीक्षण करते डीआरएम

By

Published : Nov 8, 2019, 8:12 AM IST

कोडरमा:बरकाकाना-हजारीबाग रेल लाइन पर जल्द ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अनिल मिश्र ने गुरुवार को कोडरमा-बरकाकाना रेल लाइन का निरीक्षण किया और जल्द ही इस रूट में पैसेंजर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की बात कही.

देखें पूरी खबर

60 से बढ़कर 100 किमी प्रति हो जाएगी रफ्तार

धनबाद रेलमंडल के डीआरएम अनिल मिश्र कोडरमा स्टेशन के निरीक्षण के दौरान रेल अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश देते हुए बरकाकाना-हजारीबाग रूट की बाकी बचे कामों को जल्द पूरा करने को कहा है. कोडरमा स्टेशन पहुंचने के बाद डीआरएम ने स्टेशन के साउथ साइड का निरीक्षण किया और स्टेशन परिसर के बाहरी दिशा में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश अधिकारियों को दिए. इस दौरान डीआरएम ने पार्किंग, आरपीएफ बैरक, वेटिंग रूम और आरक्षण काउंटर का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद डीआरएम अनिल मिश्र ने बताया कि बरकाकाना से कोडरमा तक रेल लाइन का निरीक्षण किया गया है. फिलहाल, इस ट्रैक पर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, जिसे अब बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे किया जाएगा.

ये भी पढे़ं- पार्टी में बढ़ रही मुश्किलें, BJP के वरिष्ठ नेता अरुण साह के बगावती तेवर, कहा- बाहरी को देते हैं जगह

कोडरमा स्टेशन पर लगेगा 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज

वहीं, निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कहा कि रेलवे ट्रैक के निरीक्षण के साथ-साथ कोडरमा से बरकाकाना के बीच पड़ने वाले सभी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बेहतर ढंग से बहाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोडरमा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है और 1 महीने के अंदर साउथ साइड में 100 फीट का राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, जो कोडरमा रेलवे स्टेशन के लिए गौरव की बात होगी. कोडरमा स्टेशन निरीक्षण के दौरान डीआरएम अनिल मिश्र ने रेलवे रैक पवाइंट का जिक्र करते हुए कहा कि अगर लोडर्स पिपराडीह स्टेशन से उठाव करने की स्वीकृति संबंधी आवेदन देते हैं तो जल्द से जल्द रैक पवाइंट को पिपराडीह स्टेशन स्थानांतरित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिपराडीह में बनाया गया रैक पवाइंट काफी अत्याधुनिक है और इस रैक पॉइंट पर सैकड़ों गाड़ियां एक साथ लग सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details