कोडरमा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे के रोकथाम को लेकर कोडरमा पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बगैर मास्क घूमने वाले लोगों के बीच मास्क वितरित कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है.
कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी दशरथ यादव की अगुवाई में डोमचांच बाजार में बगैर मास्क पहने घुम रहे लोगों को पुलिस ने मास्क देकर उन्हें नियमित तौर पर उसका इस्तेमाल करने की अपील की. प्रशासन की टीम ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने की अपील की. डोमचांच थाना प्रभारी दशरथ यादव ने कहा कि संक्रमण के फैलाव रोकने के लिए मास्क का इस्तेमाल जरूरी है.