झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमाः प्रशासन ने चलाया जागरूकता अभियान, लोगों के बीच बांटा गया मास्क - कोडरमा जिला प्रशासन न्यूज

कोडरमा जिला में कई लोग ऐसे भी हैं जो कोविड-19 के गाइडलाइन का उल्लंघन भी कर रहे हैं. जिले प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है. जिसमें बगैर मास्क घूमने वाले लोगों के बीच मास्क वितरित कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है.

district-administration-runn-awareness-campaign-in-koderma
जागरूकता अभियान

By

Published : Sep 7, 2020, 5:21 PM IST

कोडरमा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे के रोकथाम को लेकर कोडरमा पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बगैर मास्क घूमने वाले लोगों के बीच मास्क वितरित कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी दशरथ यादव की अगुवाई में डोमचांच बाजार में बगैर मास्क पहने घुम रहे लोगों को पुलिस ने मास्क देकर उन्हें नियमित तौर पर उसका इस्तेमाल करने की अपील की. प्रशासन की टीम ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने की अपील की. डोमचांच थाना प्रभारी दशरथ यादव ने कहा कि संक्रमण के फैलाव रोकने के लिए मास्क का इस्तेमाल जरूरी है.

इसे भी पढ़ें:- कोडरमा न्यायालय परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान, न्यायाधीश ने झाड़ू लगाकर की सफाई

देश समेत झारखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसे लेकर कुछ लोग आज भी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. जिला प्रशासन वैसे लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है, साथ ही सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details